मुंबई में Coronavirus पर झूठी खबर फैलाना डॉक्टर को पड़ा महंगा, जारी किया गया नोटिस
कोरोना सिर्फ चीन की एक चाल है, जिसका उद्देश्य कोरोना के जरिए मास्क बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर तैयार करना है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर झूठी खबर फैलाने वाले मुंबई के डॉक्टर अनिल पाटिल को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (MMC) ने नोटिस जारी किया है. दरअसल डॉक्टर अनिल पाटिल ने दावा किया था कि कोरोना वायरस गर्मी के मौसम में अपने आप ही खत्म हो जाएगा. इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर अनिल पाटिल के इसी दावे पर MMC ने उनको नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि उन्होंने किस कौन सी स्टडी के आधार पर ऐसा दावा किया है.
MMC के अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार उत्तेकर ने कहा, "डॉक्टर अनिल पाटिल को उनके दावे के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. उनसे पूछा गया है कि वो कोरोना वायरस को लेकर कितने गंभीर हैं. उन्होंने किस स्टडी के आधार पर वायरस के बारे में ऐसा दावा किया था."
MMC के अध्यक्ष ने आगे कहा, "डॉक्टर अनिल पाटिल ने कई इंटरव्यू में कोरोना वायरस के फैलने को लेकर कई तरह के दावे किए जोकि केंद्र सरकार के एडवाइजरी का उल्लंघन है. उन्होंने दावा किया था कि कोरोना सिर्फ चीन की एक चाल है, जिसका उद्देश्य कोरोना के जरिए मास्क बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर तैयार करना है."
ये भी पढ़ें- इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से है ज्यादा खतरा, जानिए कैसे बरतें सावधानी
बता दें कि डॉक्टर अनिल पाटिल ने बार-बार दावा ऐसा दावा किया कि बेकार में ही लोग कोरोना वायरस से डर रहे हैं. कोरोना भारत में होने वाली गर्मा को नहीं झेल पाएगा. कोरोना वायरस गर्मी में खत्म हो जाएगा.
इसके अलावा डॉक्टर अनिल पाटिल ने ये भी दावा किया है कि कोरोना वायरस एक सीवर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) है. ये साल 2002 में पहले भी चीन में फैल चुका है, तब भारतीयों को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में आई भारतीय सेना, लद्दाख में पहला जवान पाया गया पॉजिटिव
MMC के अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर अनिल पाटिल के कोरोना पर दी गई गलत जानकारी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. जिससे लोग कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने के बजाय लापरवाह हो सकते हैं. हालांकि हमने डॉक्टर अनिल पाटिल को नोटिस जारी कर दिया है.
LIVE TV