इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से है ज्यादा खतरा, जानिए कैसे बरतें सावधानी
Advertisement
trendingNow1655319

इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से है ज्यादा खतरा, जानिए कैसे बरतें सावधानी

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

चंडीगढ़: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वायरस से सबसे ज्यादा खतरा किन लोगों को हैं और इससे बचा कैसे जा सकता है. इस बारे में पीजीआई कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड एंड प्रोफेसर डॉक्टर यशपाल शर्मा का कहना है कि हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (हृदय संबंधी रोग), क्रॉनिक रेस्पिरेट्री डिजीज (सांस संबंधी रोग) और कैंसर से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है.

  1. हाईपरटेंशन, डायबिटीज और कार्डियो के मरीजों को कोरोना से खतरा
  2. अपनी दवाएं लेना जारी रखें और चिकित्सक द्वारा सुझाए गए आहार का सेवन करें
  3. अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं

ऐसे मरीज अगर किसी कोरोना वायरस पीड़ित मरीज के संपर्क में आते हैं तो उनमें संक्रमण होना तय है. उन्होंने बताया कि वायरस से पीड़ित इस तरह के मरीजों की मृत्युदर भी सबसे ज्यादा है. डॉ यशपाल ने बताया कि बच्चों और बुर्जुगों के अलावा इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार ने कसी कमर, बनाया ये प्लान

बता दें कर्नाटक के रहने वाले 76 वर्षीय जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हुई, उसे भी हाईपरटेंशन और अस्थमा था. डॉ यशपाल ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि शाकाहारी, मांसाहारी खाने को लेकर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उस पर यकीन करने की जरूरत नहीं है. 

उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि हाईप्रोटीन फूड ही खाएं, जंक फूड और स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें. खाना हाईजीन होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीजीआई में आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वालों के लिए पीजीआई के लॉन खोले जाएंगे जिससे मरीज एक-दूसरे से दूरी बनाकर बैठें.

उन्होंने कहा कि पीजीआई फैकल्टी की मीटिंग भी हुई है कि सिर्फ इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पीजीआई आने की सलाह दी जाए. जो रेगुलर चैकअप के लिए आते हैं, वो कुछ दिनों तक पीजीआई न आएं. 

डॉ यशपाल ने बताया कि पीजीआई के हर विभाग में टेम्परेचर चैक करने के लिए भी थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर चर्चा की गई है. 

हाईपरटेंशन, डायबिटीज और कार्डियो के मरीजों के लिए डॉ यशपाल ने दिए टिप्स

1- अपनी दवाएं लेना जारी रखें और अपने चिकित्सक द्वारा सुझाए गए आहार का सेवन करें.
2- सर्दी और फ्लू, या अन्य श्वसन लक्षणों वाले लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
3- जब आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को टिशू या अपनी मुड़ी हुई कोहनी से ढक लें.
4- अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं.
5- फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें.

ये भी देखें- 

गौरतलब है पीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ कम्यूनिटी हेल्थ एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के मुताबिक पंजाब के 35.7 प्रतिशत लोग ब्लड प्रेशर से ग्रस्त हैं. इनमें से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने ब्लड प्रेशर की पुख्ता जानकारी तक नहीं है. पंजाब के लोगों में अक्सर ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है. ऐसे में पीजीआई ने पंजाब के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news