नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को कुछ इलाकों में बारिश (Monsoon active in Delhi-NCR) हुई, जिसके बाद दिल्लीवालों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग (IMD) कहा कि आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और शाम तक दक्षिणी हवाएं चल सकती हैं.


जलभराव के बाद जाम से हाल बेहाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव (Waterlogging in Delhi-NCR) हो गया, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. जलजमाव के कारण कई इलाकों भारी ट्रैफिक जाम लग गया और दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही बंद हो गई.


हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया. इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाये रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें- तालिबान के पास मेड इन US हथियारों का जखीरा, जान‍ें America कौन-कौन-से हथियार छोड़ गया


तीन-चार दिनों तक हो सकती है बारिश


पूर्वी, दक्षिणपूर्वी, उत्तरपूर्वी, उत्तर दिल्ली, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ और मोदीनगर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के दौरान लगातार के बजाए रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार आज से शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे.


लाइव टीवी