देश में Coronavirus के 31 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 412 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी करीब 31 हजार नए मामले सामने आए, जोकि पहले के 40-50 हजार के मुकाबले काफी कम है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की तादाद अब स्थिर होने लगी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. जबकि 412 लोगों की मौत हो गई.
देश में 92 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 31 हजार 521 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97 लाख 67 हजार 371 हो गई है. इनमें से 92 लाख 53 हजार 306 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 37 हजार 725 मरीज कोरोना से ठीक हुए.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: न्यूजीलैंड में PAK क्रिकेट टीम की बड़ी लापरवाही, नियमों का सम्मान क्यों नहीं करता पाकिस्तान?
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से कम हुई
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना (Corona in india) के सक्रिय मामलों की संख्या अब 4 लाख से कम हो गई है. वर्तमान में 3 लाख 72 हजार 293 लोग कोरोना के मरीज हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में अब तक 1 लाख 41 हजार 772 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना की रिकवरी रेट 94.74 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत बनी हुई हैं.
LIVE TV