नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक-दूसरे के पूरक हैं. नकवी ने कहा, सबको कानून पता है और कोर्ट पर पॉलिटिकल पलीता लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानून अपना काम कर रहा हैः नकवी
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर निशाना साधते हुए नकवी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है. सियासी त़ड़का लगाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. प्रियंका गांधी के चिदंबरम को सपोर्ट करने पर बोलते हुए नकवी ने कहा, 'कानून पार्टी में किसकी क्या रिस्पेक्ट है, ये तय नहीं करता. कानून ये तय करता है कि किसने कितना भ्रष्टाचार किया है.



आज होगी चिदंबरम की कोर्ट में पेशी
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्‍यालय में रखा गया. यहां उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई. बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज सीबीआई और ईडी की टीम चिदंबरम को कोर्ट में पेश करने वाली है. इस पेशी में सीबीआई चिदंबरम की 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है.