मुंबई: मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने NRC और CAA पर बड़ा बयान दिया है. बर्वे ने कहा कि एनआरसी और नागरिकता कानून के मुद्दे पर लोगों को भड़काया जा रहा है. गलतफहमी पैदा की जा रही है. एनआरसी और सीएए से देश के नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. बर्वे ने बुधवार को मुंबई के मौलानाओं और मुस्लिम धर्म-गुरुओं से बातचीत के बाद यह बयान दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बर्वे ने कहा, "मैं भी पैदा यहीं हुआ हूं, मेरे पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है लेकिन जब बात आएगी तो साबित कर देंगे. बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो क्या हुआ यहां का मुलाजिम हूं. देश के नागरिक पर CAA और NRC से कोई आंच नहीं आएगी. जब मेरी नागरिकता पर खतरा नहीं तो मुसलमानों को खतरा कैसा."


मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, "जो लोग प्रदर्शन करने के लिए अनुमति हमसे मांग रहे हैं, उनके बारे में और उनके बैकग्राउंड के बारे में हम अच्छी तरह जानते हैं. आप लोग किसी बहकावे में न आएं और ऐसे किसी भी प्रदर्शन में शामिल न हों जिसकी अनुमति न हो. एनआरसी के नए नियम बने नहीं हैं. जो लोग बाहर के हैं, उन्हें तकलीफ होगी. जुम्मे की नमाज में हिंदुस्तान के लिए दुआ करो. गलतफहमी का शिकार न हो." उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग हैं जो इस देश मे फसाद चाहते हैं. फिरकापरस्ती करना चाहते हैं. हम उनके बारे में अच्छे से चाहते हैं. कुछ लोग अब भी परमिशन के लिए घूम रहे हैं. हम जानते हैं कि वो लेफ्ट के लोग हैं. उनके बारे में भी मैं अच्छे से जानता हूं." 


ये भी देखें:



मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, "मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ बात कही है कि जो देश का नागरिक है, उसे कोई भी आंच नही आएगी. मेरे पास खुद बर्थ सर्टिफिकेट नहीं  है. जो इस देश में ही पला बढ़ा है, उनको कोई तकलीफ नहीं होगी. तकलीफ उसको होगी जो बाहर के हैं. डिटेंशन सेन्टर उनके लिए हैं, जो बाहर से आते हैं. अपना पासपोर्ट फाड़ देते हैं और यहां ड्रग्स का काम करते हैं. पासपोर्ट फ़ाड़ दिए जाने की वजह से वो किसी देश में डिपोर्ट नहीं कर पाते है, उनके लिए डिटेंशन सेन्टर बनाए गए हैं."