PM Modi Photo in Auto: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शेख अकबर के लिए अपने ऑटो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर लगाना मुसीबत का कारण बन गया है. उसकी समाज के लोग ही उसे धमका रहे हैं, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस में गुहार लगाई है.


केंद्र की योजनाओं से खुश है लाभार्थी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेख अकबर इसलिए खुश है क्योंकि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए धनराशि मिली तो स्वरोजगार योजना में ऑटो खरीदा है. केंद्र सरकार की योजनाओं से मिले लाभ के बाद अपनी प्रसन्नता को जाहिर करने के लिए शेख अकबर ने ऑटो के पीछे के हिस्से में एक पोस्टर लगाया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है.


यह भी पढ़ें: शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पत्थरबाजी और हिंसा, तस्वीरों में देखें बवाल का ये रूप


शेख से नाराज हैं उसी के समाज के लोग


शेख अकबर का आरोप है कि उसके द्वारा अपने ऑटो पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाए जाने से उसी के समाज के कुछ लोग नाराज हैं और उसे परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं उसकी मां जो सब्जी बेचने का काम करती है उसे भी लोग तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं. उसने पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है.


पुलिस ने कही ये बात


पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि दो ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ था, उसमें पोस्टर लगाने की भी बात सामने आई. उसके बाद भाड़े को लेकर मारपीट भी हुई. दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.



LIVE TV