Nagpur: `बम` वाला बैग लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिसकर्मी से कहा- इसे आप रख लो
नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स `बम` वाला बैग लेकर थाने पहुंच गया, और पुलिसकर्मी से उस बैग को अपने पास रखने के लिए बोलने लगा.
नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में स्थित नंदनवन पुलिस स्टेशन (Nandanvan Police Station) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति पुलिस थाना परिसर में एक बैग ले कर दाखिल हुआ. उसने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें बम (Bomb) है, और वह बैग उसे एक कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिला है.
यूट्यूब से सीखा बम बनाना
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है और व्यक्ति की पहचान राहुल पगाड़े (25) के तौर पर की गई है. पगाड़े ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि पेट्रोल की बोतल और बैटरी की मदद से उसने खुद ही विस्फोटक तैयार किया था, और इसका वीडियो उसने यूट्यूब में देखा था. हालांकि अधिकारियों ने आतंकवाद से इसका कोई भी संबंध होने की आशंका से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें:- निलंबन खत्म हुआ तो PAK दारोगा करने लगा ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर डांस, दोबारा सस्पेंड
पुलिसकर्मी से बोला आप रख लो 'बम'
पुलिस अफसरों का कहना है कि पगाड़े का विस्फोट लगाने या किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. पगाड़े एक सैलून में काम करता है और शहर के साईबाबा नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और तीनों बहनों का विवाह हो चुका है. उसने वीडियो देख कर बम बनाना सीखा. लेकिन जब वो तैयार हो तो पगाड़े डर गया इसलिए उसने विस्फोटक पुलिस को सौंपने का निर्णय किया.
ये भी पढ़ें:- हर दिन जितना मन करे उतना यूज करें डेटा! ये हैं इस कंपनी के 5 नए धमाकेदार प्लान्स
पुलिस ने पगाड़े के खिलाफ किया केस
युवक ने बताया कि उसे बम वाला बैग केडीके कॉलेज (KDK College) के पास से मिला, लेकिन उसके बयान से संदेह पैदा हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद ही विस्फोटक बनाने की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, पगाड़े ने बताया कि वह डर गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि विस्फोटक का क्या किया जाए इसलिए वह उसे ले कर पुलिस थाने आ गया. पगाड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
LIVE TV