मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) के काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी का मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया. पिंपरी चिंचवड के इलाके में पुलिस की गाड़ी पलट गई जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शरद पवार जिस कार में बैठे थे वो सुरक्षित है. ये हादसा सुबह करीब 11 बजे पुणे से मुंबई के बीच अमृताजन पुल के पास हुआ. इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. केवल एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट लगी है.


गौरतलब है कि सड़क हादसे के वक्त शरद पवार की कार सामने की तरफ थी इसीलिए उनकी कार हिट होने से बच गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अलग करके शरद पवार के काफिले को मुंबई की ओर रवाना कर दिया है.



ये भी पढ़ें- ED को मिले पुख्ता सबूत, दिल्ली दंगे के आरोपियों से जुड़े हैं मौलाना साद के तार


पुणे की ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ने जानकारी दी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के काफिले का एक वाहन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पलट गया था. पवार का वाहन सुरक्षित गुजर गया था. जो कार पलट गई थी उसके ड्राइवर को मामूली रूप से चोट लगी है.


ये भी देखें-