New Delhi Railway Station  Redevelopmentप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन - नई दिल्ली, अहमदाबाद और सीएसएमटी, मुंबई के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंजूरी दी है. पुनर्विकास का यह काम जब समाप्त होगा तो इन स्टेशनों की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी. तीनों स्टेशनों का लुक बिल्कुल एयरपोर्ट की तरह हो जाएगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कायाकल्प के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कैसा दिखने लगेगा: -


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए प्लान में नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर न सिर्फ एंट्री और एग्जिट अलग-अलग होंगी. स्टेशन के बाहरी हिस्सों में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी.  इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले फेज में 1.38 मिलियन वर्ग मीटर एरिया और दूसरे में 1.16 मिलियन वर्ग मीटर एरिया डिवेलप किया जाएगा.



इस प्लान के तहत रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों कोई दिक्कत नहीं होगी. लोगों को काफी दूर से ही स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता मिल जाएगा. दरअसल  रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए सात फ्लाईओवर बनाने की योजना है.


कैसा बन जाएगा रेलवे स्टेशन
-रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का पूरा एरिया दो लाख 20 हजार वर्ग मीटर का होगा.
-रेलवे स्टेशन बिल्डिंग में सभी तरह की सुविधाएं होंगे.



-स्टेशन के अजमेरी गेट साइड में 51 बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
-पहाड़गंज साइड में 40 बसों के हॉल्ट एंड गो की सुविधा होगी.



-मल्टीलेवल पार्किंग होगी जिसमें डेढ़ हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी.
-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दो एसटीपी प्लांट भी लगाए जाएंगे.
-प्लान के तहत सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि उसके आसपास के इलाके का भी रिडेवलपमेंट होगा.



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)