कोविन पर नए दाम, फिर भी पुरानी कीमत चुकाकर लेनी पड़ रही महंगी बूस्टर डोज
बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर प्राइस स्ट्रक्चर स्पष्ट ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविन (Cowin) पर नए दाम होने के बावजूद भी पुराने दाम चुकाकर ही बूस्टर डोज मिल रही है.
नई दिल्ली: कोविड (Covid) के नए वेरिएंट के दस्तक के बीच देश में रविवार से 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है. खासतौर पर दिल्ली की बात करें तो रविवार को दिल्ली के गिने-चुने प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में 18+ को बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई. ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल सोमवार से इसकी शुरुआत करेंगे. 18+ बूस्टर डोज की सुविधा सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही दी जा रही है.
पुरानी कीमतों पर ही लगवानी पड़ रही है वैक्सीन
सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में फिलहाल इसकी सुविधा नहीं है. यानी जिन लोगों ने अपने दो डोज पहले सरकारी अस्पतालों में निशुल्क लिए थे, उन्हें इस बार तीसरी बूस्टर डोज के लिए कीमत चुकानी होगी. आपको बता दें कि दिल्ली के कुछ प्राइवेट सेंटर में बूस्टर डोज दिया जा रहा है मगर हैरानी की बात ये है कि बीते दिन बूस्टर डोज की कीमत कई गुना घटाए जाने के बावजूद भी लोगों को प्राइवेट सेंटर पर पुरानी कीमतों (Prices) पर ही वैक्सीन लगवानी पड़ रही है.
ये भी पढें: दिल्ली पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, दो हुए गिरफ्तार
क्या है कीमत?
हालांकि कोविन एप (Cowin App) पर बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपए ही दिखाई जा रही है. लेकिन सेंटर पर डोज के लिए पहुंचने वाले लोग ज्यादा कीमत वसूले जाने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वैक्सीन मेकर्स और सरकार की तरफ से वैक्सीन प्राइस को लेकर कोई क्लैरिफिकेशन नहीं आया है. ऐसे में कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए 1,410 रुपए और कोविशील्ड (Covishield) के लिए 750 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.
प्राइस स्ट्रक्चर में कंफ्यूजन
लोगों ने बताया कि कोविन पोर्टल पर बूस्टर डोज के नए प्राइस (250 रुपए) ही दिखाए जा रहे हैं, लेकिन यहां आने के बाद हमें 750 रुपए ही चुकाने पड़ रहे हैं. इस तरह के कंफ्यूजन से आम लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है. अस्पताल और सरकार को जल्द से जल्द प्राइस स्ट्रक्चर को क्लियर करना चाहिए. यही वजह है कि दिल्ली के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने रविवार को 18+ बूस्टर डोज देने की शुरुआत नहीं की. उनके मुताबिक बूस्टर डोज की कीमतें स्पष्ट होने के बाद वो इसकी शुरुआत सोमवार से कर सकते हैं. गौरतलब है कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को अभी भी बूस्टर डोज निशुल्क ही दिया जा रहा है.
ये भी पढें: आईटी फर्म ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की करोड़ों की कार, दिया ईमानदारी का ऐसा इनाम
कैसे ले सकते हैं बूस्टर डोज?
फिलहाल रविवार को दिल्ली के प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज लेने वालों की तादाद बेहद कम नजर आई. हालांकि सोमवार से इसकी रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. लोगों को बूस्टर डोज के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन (Registration) की जरूरत नहीं है. कोविन पोर्टल पर रजिस्टर अपनी पुरानी डिटेल (9 महीने पहले सेकंड डोज) दिखानी है, अप्रूवल मिलते ही आप अपनी बूस्टर डोज ले सकते हैं.
LIVE TV