नई दिल्ली: निर्भया केस (Nirbhaya Case) में चारों दोषियों के परिजनों की ओर से एक नया पैंतरा चला गया है. दरअसल अब चारों दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति से अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है. कुल 13 लोगों ने राष्ट्रपति से ये मांग की है. इसमें मुकेश के परिवार के 2, पवन-विनय के 4-4 और अक्षय के परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं. हालांकि कानूनन चिट्ठी का कोई मतलब नहीं है और कानून में ऐसी इच्छा मृत्यु का प्रावधान भी नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी


बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. दोषियों को 20 मार्च को फांसी दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें- निर्भया केस: जेल में हुई मारपीट पर FIR दर्ज करवाने के लिए कोर्ट पहुंचा दोषी पवन


निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले कोर्ट ने तीन बार डेथ वारंट जारी किया था. लिहाजा इससे पहले दोषियों की फांसी तीन बार टली. दोषी अंतिम समय तक कानूनी पैंतरों का इस्तेमाल करते रहे. लेकिन पवन की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने के बाद चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में 20 मार्च को सुबह 05.30 बजे दी जाने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है.


ये भी देखें-