Advertisement

Nirbhaya case 

alt
Nirbhaya case के मुजरिमीन को दी गई फांसी....उनकों फांसी सुबह 5:30 बजे दी गई. बता दें कि यह मामला 2012 का है. कौमी दारुल-हुकूमत दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर, 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल तालिबा निर्भया के साथ चलती बस में बहुत ही बर्बर तरीके से इजतेमाई रेप किया गया था. इस वारदात के बाद मुतास्सिरा को इलाज के लिए सरकार सिंगापुर ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बस ड्राइवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक नाबालिग भी शामिल था. इस मामले में नाबालिग को तीन साल तक सुधार घर में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. जबकि एक दीगर राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी
Mar 20,2020, 18:05 PM IST
View More

Trending news