भुवनेश्वर: गैर बीजेपी दलों के संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयासों के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी ऐसा कोई ठोस गठबंधन नहीं है और जोर देकर कहा कि बीजू जनता दल भगवा पार्टी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी रखता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे गठबंधन को बनाए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में पटनायक ने संवाददाताओं को बताया, ‘फिलहाल इस मौके पर कोई ठोस ‘महागठबंधन’ नहीं है और देखते हैं भविष्य में क्या होता है.


नई दिल्ली में सोमवार को 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की और 2019 के लोकसभा चुनावों में एक संयुक्त मोर्चा बनाकर बीजेपी को हराने का संकल्प व्यक्त किया. इन नेताओं ने बीजेपी सरकार के तहत ‘लोकतंत्र के क्रमिक क्षरण’ और संविधान तथा रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों पर हमले का आरोप लगाया.  पटनायक अब तक महागठबंधन की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं और न ही बीजद के किसी प्रतिनिधि को ऐसी चर्चाओं में शामिल होने के लिये भेजा. 


(इनपुट - भाषा)