नई दिल्ली: देश में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को ही देश में 3 और मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन का एक केस चंडीगढ़ से सामने आया है तो वहीं दूसरा मामला आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से सामने आया है. इसके अलावा तीसरा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से ही सामने आया है. यह तीनों ही रोगी पिछले कुछ दिनों में विदेश से भारत आए हैं. 


चंडीगढ़ में हुई पुष्टि


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 वर्षीय एक युवक अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचा था, जहां टेस्ट करने पर उसके ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चंड़ीगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. वह शख्स इटली में रह रहा था. हाल में वह अपने रिश्तेदारों से मिलने यहां आया था. जीनोम सिक्वेंसिंग की उसकी रिपोर्ट 11 दिसंबर को देर रात मिली और इसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.


आंध्र प्रदेश से सामने आया मामला


जबकि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का दूसरा केस आंध्र प्रदेश से आया है. यह व्यक्ति पहले मुंबई पहुंचा था और कोविड-19 जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. इसके बाद 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई. फिर विजयनगरम में दूसरी बार RT-PCR जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद स्थित कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (Center for Cellular and Molecular Biology) भेजा गया और इसके जांच परिणाम में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.’


यह भी पढ़ें: Zoom मीटिंग में एक साथ निकाले थे 900 कर्मचारी, अब कंपनी ने CEO को ही छुट्टी पर भेजा


विदेश से भारत आया युवक


चंडीगढ़ वाले युवक ने कोरोना वैक्सीन लगवा रखी है और वह फिलहाल क्वारंटाइन में है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि व्यक्ति 22 नवंबर को भारत आया था. वह चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था और क्वारंटाइन में था फिर 1 दिसंबर को दोबारा जांच में संक्रमित पाया गया. उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली भेजा गया. उच्च जोखिम का सामना कर रहे उसके परिवार के 7 सदस्यों को भी क्वारंटाइन में भेजा गया है. उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्ट नहीं हुई. ऐसा बताया गया कि व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण नहीं थे.


नागपुर में पहला मामला


इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से पीड़ित पाया गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.


गौरतलब है कि लगातार मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के 37 मरीज हो चुके हैं.


LIVE TV