Trending Photos
न्यूयॉर्क: अमेरिका स्थित कंपनी Better.com के CEO विशाल गर्ग कुछ समय के लिए छुट्टी पर चले गए हैं. एक जूम कॉल के दौरान 900 लोगों को नौकरी से निकालने वाले Better.com के CEO विशाल गर्ग को कंपनी ने एक लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. अब उनकी जगह कंपनी के CFO केविन रयान (Kevin Ryan) कामकाज संभालेंगे.
आपको बता दें कि भारतीय मूल के CEO विशाल गर्ग हाल ही में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जूम मीटिंग के दौरान 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने की घोषणा की थी. उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें: शख्स ने 24 घंटे में लगवाईं कोरोना वैक्सीन की 10 डोज, विशेषज्ञों ने कही इतनी बड़ी बात
कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को भेजे गए ई-मेल के अनुसार, गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर चले गए हैं. इस मेल में कहा गया कि Better.com लीडरशिप और कल्चरल असेसमेंट के लिए एक थर्ड पार्टी इंडिपेंडेंट फर्म की सेवाएं लेगी और उसकी सिफारिशों के आधार पर कंपनी में एक पॉजिटिव लॉन्ग टर्म वर्क कल्चर का निर्माण किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 1 दिसंबर को गर्ग ने जूम बैठक के दौरान एक झटके में 900 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी. यह कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या का करीब 9% बैठता है.
यह भी पढ़ें: 40 साल बाद ब्रिटेन से वापस आएगी ये अनोखी प्रतिमा, यूपी के एक मंदिर से हो गई थी चोरी
यह जूम कॉल मात्र 3 मिनट चली थी. उस दौरान विशाल गर्ग ने कर्मचारियों से कहा था, ‘यदि आप इस बैठक में शामिल हैं, तो आप दुर्भाग्यशाली हैं. आप उस ग्रुप का हिस्सा हैं जिसे कंपनी से बाहर किया जा रहा है.’
इससे पहले विशाल गर्ग ने एक जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकालने के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने अपने इस तरीके के लिए पत्र लिखकर कर्मचारियों से माफी मांगी. इस पत्र में विशाल गर्ग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनका तरीका गलत था और उनसे भारी चूक हुई है.
LIVE TV