Opposition Unity before 2024 Election: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार विपक्षी एकता (Opposition Unity) को मजबूत करने की की कोशिश में लगे हुए हैं और लगातार देश की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अब नीतीश कुमार की नजर महाराष्ट्र पर है और इसी के तहत गुरुवार को मुंबई पहुंच रहे हैं, जहां वो महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे. नीतीश कुमार के इस कदम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुसीबत बढ़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश के लिए लंच की मेजबानी करेंगे उद्धव ठाकरे


जनता दल (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार दोपहर को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित 'मातोश्री' में दोपहर के भोजन (Uddhav Thackeray to host lunch for Nitish Kumar) पर मिलेंगे. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से दक्षिण मुंबई में उनके 'सिल्वर ओक्स' घर में चाय पर मिलेंगे.


ये दोनों नेता भी रहेंगे नीतीश कुमार के साथ


जदयू (JDU) के राष्ट्रीय सचिव कपिल पाटिल ने कहा कि जद (यू) सुप्रीमो के साथ बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष देवेशचंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) और सहकारिता मंत्री संजय कुमार झा महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. देवेशचंद्र ठाकुर ने 11 मई को महाराष्ट्र जाने के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की योजना से पहले शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों से मुलाकात की थी.


नीतीश कुमार अब तक इन नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात


कपिल पाटिल ने कहा कि सभी गैर-भाजपा ताकतों को शामिल करते हुए एक राष्ट्रीय मोर्चा बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब तक राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है.


नीतीश कुमार के स्वागत के लिए खास तैयारी


जद (यू) की महाराष्ट्र इकाई ने बांद्रा और अन्य स्थानों पर हजारों कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने के साथ नीतीश कुमार के स्वागत के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. कपिल पाटिल ने कहा, 'नीतीश कुमार अच्छे प्रशासक और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने बिहार में आमूल-चूल परिवर्तन लाया है. महिलाएं सुरक्षित हैं, युवा आश्वस्त हैं और अब राष्ट्र उनकी प्रतीक्षा कर रहा है.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)