MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. पति अपनी महिला मित्र की स्कूटी पर बैठाकर घुमा रहा था, तभी पत्नी को कहीं से भनक मिली तो उसने कार से पीछा किया और पति को दौड़ा-दौड़ाकर उनके इश्क का भूत उतार दिया. पति पर भड़की महिला ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. हाईवे पर 440 वोल्ट का ड्राम चल रहा था. पति-पत्नी की लड़ाई में तीसरी महिला भागने की कोशिश कर रही थी. मौका देखकर पत्नी ने अपने पति की कथित प्रेमिका पर भी दो चार थप्पड़ रसीद करते हुए हाथ साफ कर लिया. बताया जा रहा है कि पिटने वाले सज्जन शिक्षक थे. जिनकी इज्जत का जनाजा उनकी पत्नी ने निकाल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?


इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो छतरपुर के एक शिक्षक का है. पता चला है कि पति-पत्नी के बीच चार साल से तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है. पत्नी अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से हाइवे की फोर लाइन सड़क पर पहुंची और स्कूटी पर गुलछर्रे उड़ा रहे मास्टर पति और उनकी महबूबा को रंगे हाथ पकड़ लिया. इतना ही नहीं गुस्साई पत्नी ने महबूबा की पिटाई कर दी और स्कूटी गिरा दी. वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया.


इस एपिसोड में पत्नी की कथित सौतन महिला वहां से भागने का प्रयास करती लेकिन बीबी उसे रोक-रोक कर उसका दुपट्टा खींचने की कोशिश करती जिससे उसने अपना चेहरा ढका हुआ था. सड़क पर जो जमकर हंगामा हुआ तो राहगीर भी गाड़ियां रोक-रोककर वीडियो बनाने लगे. वहीं अपने पति की इज्जत का फालूदा करने वाली महिला लोगों को चीख-चीख कर अपने पति के कारनामें गिनाने लगी. इस दौरान महिला पति क स्कूट को पटक कर गिरा देत है. वो अपने पति को भी जमकर खरखोटी सुनाती है. वहीं रंगे हाथ चोरी पकड़ी गई तो उसका पति घबराने के बजाए प्रेमिका को सुपरहीरो की तरह अपनी पत्नी से छुड़ाता है, और ले जाता है.