नई दिल्ली: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. इसके साथ ही डीसीजीआई के डायरेक्टर वीजी सोमानी ने समाजवादी पार्टी (SP) एमएलसी आशुतोष सिन्हा के उस विवादित बयान पर भी सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि संभव है कि वैक्सीन के इस्तेमाल से लोग नपुंसक हो जाएं.


नपुंसक होने की बात बकवास: DCGI डायरेक्टर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीजीआई (DCGI) के डायरेक्टर वीजी सोमानी (VG Somani) ने कहा, 'हम ऐसी किसी चीज को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें सुरक्षा को लेकर थोड़ी भी चिंता हो. वैक्सीन (Corona Vaccine) 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं, जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना.' इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन के इस्तेमाल से नपुंसक होने के सवाल पर कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है.


ये भी पढ़ें- DCGI ने Corona Vaccine को दी मंजूरी, कहा- अब तक के सभी ट्रायल रहे सुरक्षित


लाइव टीवी



संभव है वैक्सीन नपुंसक बना दे: सपा विधायक


बता दें कि सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कहा था, 'कोविड-19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. हो सकता है कि लोग बाद में कह दें कि वैक्सीन जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है. कुछ भी हो सकता है. ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं.