Pm Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा भी बुलंद किया. राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही. 


जनता को समझाया गणित:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा,'कांग्रेस हमेशा से एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही, लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए... कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई.' मोदी ने लोगों से इस ‘गणित’ को समझने का अनुरोध किया और कहा कि 1990 में ओबीसी समुदाय को जब आरक्षण मिला इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है. उन्होंने कहा,'इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और समुदाय को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है.' 


यह भी पढ़ें: कभी था माओवादियों का कमांडर चीफ, अब बन गया लोकतंत्र का कट्टर समर्थक... जानिए कोल्हा की कहानी


'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'


प्रधानमंत्री ने बोकारो और धनबाद सहित उत्तरी छोटा नागपुर में रहने वाले लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सवा सौ से अधिक ओबीसी जातियां हैं और आज ये सभी ओबीसी के रूप में जानी जाती है. उन्होंने कहा कि यही उनकी पहचान और ताकत है. उन्होंने यादव, कुर्मी महतो, तेली, कोइरी, कुशवाहा, नोनिया, बिंद, राजभर और प्रजापति कुम्हार समेत अन्य ओबीसी जातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत है लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इन्हें आपस में उलझाए रखना चाहती है.  पीएम मोदी ने कहा,'कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए. इसलिए हमें यह हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.' 


370 पर पर भी बोले पीएम:


इस मौके पर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पास किए गए 370 के बहाली के प्रस्ताव पर भी कांग्रेस को घेरा. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती. उन्होंने 'रोटी, माटी और बेटी' के भाजपा के चुनावी नारे का भी जिक्र किया और कहा कि जमीन व बेटियों की सुरक्षा के लिए झारखंड में NDA की सरकार जरूरी है. मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए NDA को वोट देने की लोगों से अपील की. झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कैसा व्यवहार किया:


गुमला में दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'राजनीति में आने से पहले मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों के बीच बीता. मैं उनकी प्रतिभा, परिश्रम, ईमानदारी और नेतृत्व का मुरीद था. यही वजह है कि बीजेपी सरकार में आदिवासी मंत्रियों की संख्या बहुत है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कैसा व्यवहार किया. उन्होंने उन्हें जीतने नहीं देने की पूरी कोशिश की. कांग्रेस आदिवासियों को सफल पदों पर नहीं देख सकती. चंपई सोरेन के साथ जो हुआ, वह इसका उदाहरण है. जेएमएम-कांग्रेस ने झारखंड को पिछड़ा रखा. बीजेपी ने झारखंड को बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया. पहले दिल्ली से योजनाएं शुरू होती थीं, अब कई योजनाएं झारखंड से शुरू हुई हैं.