पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला: ऐसा फैसला लिया जाएगा जो बनेगा मिसाल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब में हुई चूक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
नई दिल्लीः पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला शांत होता नहीं दिखाई दे रहा. अब इस चूक से सबक लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा फैसला लिया जा सकता है जिसके बाद भविष्य में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो सके.
यह भी पढ़ेंः यूपी में 5 से 7 तो पंजाब में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव, EC कभी भी कर सकता है ऐलान
पीएम की सुरक्षा में चूक पर अनुराग ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया
कैबिनेट बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या ऐसे हालात में जहां राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती हो, वहां विधान सभा चुनाव निष्पक्ष हो सकते है ?
पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की मुलाकात
उन्होंने आगे कहा कि यह मामला कोर्ट में गया है और कोर्ट ने भी इसको संज्ञान में लिया है. आज गुरुवार को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच मुलाकात भी हुई है. भले ही ये शिष्टाचार वश हो. लेकिन इसके पीछे भी कुछ गंभीर मंथन होने की संभावना हो सकती है.
मंत्रियों ने भी जाहिर की नाराजगी
सूत्रों के अनुसार आज गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने कल की घटना पर गुस्सा और नाराजगी जताई. कुछ सदस्यों ने बहुत कड़े फैसले लेने की गुजारिश भी की है.
यह भी पढ़ेंः फारूक अब्दुल्ला समेत इन चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को झटका, सुरक्षा में होगी कटौती
पीएम की सुरक्षा को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में न्यायालय और रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े और कड़े निर्णय लिए जाएंगे.
फैसला जो पेश करेगा उदाहरण
संकेत है कि ऐसे फैसले लिए जा सकते है जो एक उदाहरण बन सके कि किसी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ कोई भी भविष्य में खिलवाड़ न कर सके.
LIVE TV