आज की ताजा खबर 16 नवंबर: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है. रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी आल टाइम हाई चल रहे हैं. देश दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
Trending Photos
News Breif: यूपी के झांसी जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार देर रात लगी आग में 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत (Jhansi hospital child deaths) हो गई है. इस दौरान करीब 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी लेकिन बाद में एक अलग थ्योरी सामने आई जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निकांड के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया - 'एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और जैसे ही माचिस जली, पूरे वार्ड में आग लग गई'. सीएम योगी ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम बताया है. क्या कुछ अपडेट हुआ झांसी अग्निकांड को लेकर आइए बताते हैं.
पुलिस ने बताया कि पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार को चाकू से किए गए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. संदिग्ध को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यिक्सिंग शहर की पुलिस ने बताया कि यह हमला शाम को जियांग्सू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा,'संविधान में लिखा है कि देश के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार देना सरकार का काम है. हम वही करते हैं जो इसमें लिखा है. इसमें लिखा है कि अगर धन बांटा जाता है तो यह सभी को समान रूप से दिया जाएगा. इसमें लिखी पहली पंक्ति है कि यह देश हर नागरिक का है. इसकी पहली पंक्ति यह नहीं है कि यह देश अडानी, अंबानी का है.'
गुजरात के पोरबंदर में एटीएस, नौसेना और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में 700 किलो ग्राम प्रतिबंधित ड्रग के साथ 8 ईरानी नागरिकों को गिरफअतार किया गया है. इन सभी 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. जहां कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है.
#WATCH | Porbandar, Gujarat: Eight Iranian nationals arrested in a joint operation of Gujarat ATS, Navy and NCB with 700 kgs of contraband drug have been remanded to 4 days police custody. https://t.co/29zC9vdCta pic.twitter.com/saR2Dbp0vp
— ANI (@ANI) November 16, 2024
महाराष्ट्र के पुणे में एक रैली संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,'मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन जिस तरह से उद्धव जी ने सत्ता के लिए सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है, उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं कहना चाहता हूं कि उद्धव जी, सरकार बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. आदमी वो होता है जो विपत्ति के समय अपने सिद्धांतों से नहीं डिगता. आपने क्या किया है? जो कांग्रेस को गले लगाता है उसका डूबना तय है.'
#WATCH | Pune, Maharashtra: Defence Minister Rajnath Singh says, "I have great respect for late Balasaheb Thackeray. But the way Uddhav ji has put principles aside for power has pained me a lot. I want to say that Uddhav ji, forming a government is not a big deal. A man is one… pic.twitter.com/azxtVFbl2j
— ANI (@ANI) November 16, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. इसी दौरान इंडिया गेट के आसपास के इलाके में शनिवार की शाम से ही धुंध की एक परत छाई हुई है.
#WATCH | A layer of smog engulfs the area around India Gate as the Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in the 'Very Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/1D3O2aZ8ki
— ANI (@ANI) November 16, 2024
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र डीजीपी के रूप में संभावित पुनर्नियुक्ति पर आपत्ति जताई है.
प्रयागराज: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो काटोगे' नारे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने कहा,'सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो भी कहा है, आपको उसके बारे में उनसे पूछना चाहिए. हम सिर्फ राज्य के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं.' राज्य में होने वाले उपचुनावों पर उन्होंने कहा,'बीजेपी गठबंधन सभी 9 सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रहा है. जनता अखिलेश यादव की साइकिल पंचर करके उसे सैफई में उनके गैराज में भेजना चाहती है.'
#WATCH | Prayagraj: On UP CM Yogi Adityanath's 'batoge toh katoge' slogan, Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya says "...Whatever CM Yogi Adityanath has said, you should ask him regarding that. We just want to work together for the state."
On by-elections in the state, he says "BJP… pic.twitter.com/fTOzLxTy4v
— ANI (@ANI) November 16, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग की जांच के लिए शनिवार को चार सदस्यीय समिति गठित की. समिति को आग के कारणों की पहचान करने और यह निर्धारित करने का काम सौंपा गया है कि क्या इसमें कोई लापरवाही शामिल थी. सरकार ने सात दिनों के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है. समिति की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के महानिदेशक करेंगे, जबकि अन्य सदस्यों में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक (स्वास्थ्य), चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त विद्युत निदेशक और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक द्वारा नामित एक अधिकारी होंगे.
अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'उन्होंने कहा कि याद रखना मुस्लिम लीग की स्थापना कराची में नहीं, इस्लामाबाद में नहीं हुई ढाका में नहीं बल्कि अलीगढ़ में हुई थी. 1906 में भारत के विभाजन की नींव मुस्लिम लीग ने ही रखी थी. अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया लेकिन सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने के उनके इरादे सफल हो गए, जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है. उनके इरादों को सफल नहीं होने देना चाहिए.'
#WATCH | UP: Addressing a public rally in Aligarh, UP CM Yogi Adityanath says, "The Muslim League which laid the foundation of the partition of India in 1906 was established in Aligarh itself...Aligarh did not let them do so, but their intentions of dividing the society on a… pic.twitter.com/kcsrC7Ddae
— ANI (@ANI) November 16, 2024
हाल ही में मौलाना तौकीर रजा की तरफ से दिए गए बयान को लेकर बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने तलवार दिखाते हुए कहा कि अब तो शस्त्र उठाना ही पड़ेगा. अपने धर्म को बचाने के लिए शस्त्र उठाना ही पड़ेगा. आप लोग जब तक शस्त्रधारी नहीं होंगे तब तक पिटते रहेंगे कुटते रहेंगे. उन लोगों के पास हथियार हैं. अब बातों से काम नहीं चलता, अगर किसी का शीश लेने की जरूरत पड़ी तो उसका शीश लेकर भी रहेंगे. कलम तो सीखनी है लेकिन हथियार भी सीखना है. उन्होंने आगे कहा कि कथावाचक कब तक साधु संत आपको जगाते रहेंगे? आप खुद कब जागोगे? अगर मैं पूछूंगा कि सनातनियों के घर में कितनी तलवारे, डंडे, फरसे, बरछी, हैं तो बोलेंगे कि 2 या 3 होगी? लेकिन मैं कहता हूं कि जितने घर में सदस्य हैं उतने औजार होना चाहिए. राजस्थान की धरती पर एक विधर्मी कहता है कि हमने अपने लड़कों को रोक रखा है? लेकिन उसे ये नहीं पता कि हमारी कथाओं में लाखों लोग आते हैं और हमारे एक इशारे पर कुछ भी कर सकते हैं.
यूपी के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो काटोगे' नारे पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा,'यह एकता का आह्वान है. हमें बचपन से सिखाया गया है कि एकता में ताकत है. अगर हम साथ हैं तो हम सुरक्षित हैं और अगर हम बंट गए तो हम कट जाएंगे. हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है. हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है और विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है.'
झांसी के बाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि रामकोला CHC परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस काफी समय से खराब थी और कई वर्षों से खड़ी हुई थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. एंबुलेंस में आग कैसे लगी अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कोलकाता में टीएमसी पार्षद पर जानलेवा हमले के बाद ममता बनर्जी के करीबी मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम आग बबूला हो गए. उन्होंने इस हमले के पीछे को नाकामियों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का इंटेलिजेंस सिस्टम बार-बार फेल क्यों हो जाता है. आखिर कैसे बाहर का अपराधी बंगाल में आकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. बंगाल में गृह विभाग ममता बनर्जी के हाथों में है और फिरहाद हकीम कैबिनेट में ममता बनर्जी के सबसे करीबी माना जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'झारखंड में भारत सरकार अभी मैया सम्मान योजना के तहत 1,000 रुपये देती है. सत्ता में आने के बाद हम दिसंबर से 2,500 रुपये देंगे. अगले महीने से हमारी माताओं को 2,500 रुपये दिए जाएंगे. आप भारत गठबंधन को सत्ता में लाएं. सभी को 5 किलो राशन की जगह 7 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा, हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना को 15 लाख रुपये तक किया जाएगा.'
#WATCH | Khijri, Simdega: Congress National President Mallikarjun Kharge while addressing a public meeting said, "INDIA government in Jhrakhand currently gives Rs 1,000 under Maiya Samman Yojana. After coming to power, we will give Rs 2,500 from December. Rs 2,500 will be given… pic.twitter.com/HcczfBLPgx
— ANI (@ANI) November 16, 2024
Priyanka Gandhi Shirdi Rally: शिरडी में प्रियंका गांधी की रैली
प्रियंका गांधी ने शिरडी की जनसभा में केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी बार बार बाला साहब जी का नाम लेते हैं. मैं राहुल की बहन हूं सुन लीजिए हां हमारी विचारधारा राजनीतिक सोच अलग थी, ना बाल ठाकरे ना कोई भी कांग्रेस का नेता शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त करेगा. मोदी और अमित शाह जी को मैं चुनौती देती हूं कि वो मंच पर खड़े होकर कह दें कि जातिगत जनगणना कराएंगे. आरक्षण की 50 फीसदी दीवार को तोड़ेंगे. मेरे भाई के लिए झूठ बोलते है. जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा की है. ये डर गए हैं. ये सत्य की धरती है. आपके साथ ये भेदभाव करते हैं. इन्होने आपके उद्योग भेज दिए इंदिरा और नेहरू जी ने जब उद्योग बांध,एम्स आईआईटी बनाए उन्होने भेदभाव नही किया.'
Manipur Voilence: मणिपुर में उग्रवादियों की हत्या का मामला
मणिपुर मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद 2 मैतेई लोग मृत पाए गए थे. अब चुराचनपुर में 10 शव परिजनों को सौंपे गए. सरकार द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को हवाई मार्ग से ले जाया गया. दोपहर करीब 2:40 बजे शव मणिपुर के चुराचनपुर पहुंच गए.
KOLKATA NEWS: पार्षद पर हमले का मामला
कोलकाता में टीएमसी पार्षद पर जानलेवा हमले के बाद ममता बनर्जी के करीबी मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम हुए आगबबूला. पुलिस के नाकामयाबियों पर उठाए सवाल. पूछा- क्यों पुलिस का इनटेलीजेंस बार बार फेल हो रहा है? कैसे बाहर से अपराधी बंगाल में आ रहा है? कैसे बाहर से हथियार आ रहा है? अपराधियों को खत्म करने में पुलिस नाकामयाब है. बंगाल में गृह विभाग ममता बनर्जी के हाथों में है। वहीं पुलिस मंत्री है, और फिरहाद हकीम कैबिनेट में ममता बनर्जी के सबसे करीबी माना जाता है.
Hospital News: अस्पताल में मरीज की आंख गायब
राजधानी के दूसरा बड़ा अस्पताल NMCH में मरीज के मौत के बाद आंख निकाल लिए जाने के गंभीर आरोप के बाद, पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन शुरू कर दी है. चिकित्सकों ने अपने ऊपर लगे आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अस्पताल में चूहों के द्वारा इस तरह की घटना हुई है. हालांकि यह भी गंभीर बात है कि अस्पताल में चूहों का बसेरा है, जो अस्पताल में भर्ती मरीजो के लिए भी खतरा बना हुआ है.
Gold Silver rate Jaipur: सर्राफा बाजार का भाव
जयपुर चांदी 300 रू सस्ती रही,सोना 100 रू महंगा रहा आज सराफा बाजार में चांदी 91,000 रू प्रति किलो शुद्ध सोना आज 76,400 रू प्रति दस ग्राम रहा जेवरात सोना 71,200 रू प्रति दस ग्राम रहा जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया.
Jhansi news: राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झांसी की दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'
Jhansi Hospital fire news: घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी : डिप्टी सीएम
इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे और कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि 10 बच्चों की मौत हुई है. परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान की जा रही है. घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. उन्होंने कहा था कि पहली जांच शासन के स्तर पर होगी, जिसे स्वास्थ्य विभाग करेगा. वहीं दूसरी जांच जिला स्तर पर होगी, जिसे पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की टीम साथ मिलकर करेगी. वहीं तीसरी जांच मजिस्ट्रेट की होगी. डिप्टी सीएम ने ये भी कहा था कि घटना कैसे हुई, क्यों हुई इसका पता लगाएंगे और जिम्मेदारी तय करेंगे. इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.
Jhansi Medical College fire : शिशु वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना, मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने रातों-रात उपसीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा. सीएम योगी के निर्देश पर घटना में असमय जान गंवाने वाले नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता सीएम राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
Jhansi fire congress reaction: कांग्रेस ने झांसी अग्निकांड की जांच की मांग की
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में बच्चों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और मामले की जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई, वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’
Jhansi Medical College FIRE NEWS: झांसी मेडिकल कॉलेज का इतिहास, जहां जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण 10 बच्चों की मौत हो गई. वो कॉलेज करीब 60 साल पुराना है. झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वर्ष 1965 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. इस मेडिकल कॉलेज का पूरा नाम महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी (MLBMCJ) है. मेडिकल कॉलेज 380 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज परिसरों में से एक है. हर साल यहां से 50 नए डॉक्टरों का बैच एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके निकलता है. यहां पीजी की भी 54 सीटें हैं.
Jhansi Fire News: झांसी में आगजनी
झांसी में मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड के मुताबिक बच्चों के NICU वार्ड में 54 मासूम भर्ती थे. अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई. जो NICU वार्ड में तेजी से फैली. झांसी डिविजन के DIG ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है जो घायल थे उन्हें फौरन शिफ्ट किया गया. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और 12 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
Jhansi Medical College Fire Live: झांसी में दर्दनाक हादसा
झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 नवजात की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है. बच्चों के परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कई बच्चे अभी भी जिंदगी मौत से जंग लड़ रहे हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, करीब 174 दिन पहले दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात नवजातों की मौत हो गई थी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.