Porn Case: Kenrin Company के सीईओ प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, ऑनलाइन अपलोड करता था पोर्न कंटेंट
मुंबई क्राइम ब्रांच ने केनरिन कंपनी के CEO प्रदीप बख्शी को वान्टेड आरोपी बताते हुए लुक आउट नोटिस (LOC) जारी किया है. उसका इस पोर्न केस में बड़ा हाथ बताया जा रहा है.
मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने केनरिन कंपनी के CEO प्रदीप बख्शी को वान्टेड आरोपी बताते हुए लुक आउट नोटिस (LOC) जारी किया है. आरोप है कि प्रदीप बख्शी लंदन में रहकर पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड करता रहा है.
Crime Branch के सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान से जुड़े सभी बैक अकाउंट में हुई हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन को लेकर फोरेंसिक ऑडिट कर सकती है. ऐसे करीब 13 बैंक एकाउंट्स बताए जा रहे है.
अब तक 7 करोड़ 31 लाख की रकम फ्रीज
राज कुंद्रा जिस पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए है, उसमें मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग लोगों के बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है. मुंबई पुलिस ने HOTSHOT के साथ ही HOTHIT पर भी कारवाई की है. ये बैंक डिटेल्स इसी HotHit ऐप की हैं. पुलिस के मुताबिक इस ऐप पर पोर्न वीडियो डालकर आरोपी एक दिन में लाखों रुपये कमाते थे. ये बात मुंबई पुलिस की अभी तक की छानबीन में सामने आई है.
ऐप की कमाई की पड़ताल कर रही पुलिस
मुंबई पुलिस अब HotHit की तरह ही HotShot की कमाई की डिटेल्स की भी पड़ताल कर रही है. मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी मिलिंद भाम्ब्रे ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में तमाम आरोपियों के अलग अलग बैंक खातों में जमा करीब 7.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं. Zee news के हाथ राज कुंद्रा के दूसरे चैट्स हाथ लगे है. ये चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा और उनकी टीम को पोर्नोग्राफी के चलते पुलिस और दूसरी खतरों का पता था. इसलिए उन्होंने प्लान B भी तैयार कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को गूगल प्ले के Policy Violation के चलते राज कुंद्रा के ऐप Hotshots डिजिटल को सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि ज़ी न्यूज़ के पास मौजूद ताजा चैट्स बताती है कि राज कुंद्रा को पहले ही इस बात का अंदाज़ा था. राज कुंद्रा और उनकी टीम ने इसके लिए Plan B भी तैयार कर रखा था. ऐप सस्पेंड होने की खबर से भी राज कुंद्रा को कोई परेशानी नही हुई.
राज कुंद्रा ने पहले से बना रखा था प्लान बी?
चैट में राज कुंद्रा लिखते हैं कि Plan B शुरू होता है. यह ज्यादा से ज़्यादा दो से तीन हफ़्तों में IOS और Android पर live हो जाएगा. इस पर Hotshots digital में डिजिटल मार्केटिंग करने वाला Rob कहता है कि जब तक नया ऐप नहीं आ जाता. तब तक क्या हम सारी बोल्ड फिल्मों को डिएक्टिवेट कर दें और play स्टोर से ऐप को रिस्टोर करने की अपील करें.
ज़ी न्यूज़ को एक चैट 10 नवंबर 2020 का मिला है. इसमे एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया गया है. इस न्यूज़ आर्टिकल के मुताबिक पोर्न कंटेंट दिखाए जाने के चलते 7 OTT प्लेटफॉर्म्स को समन किया गया है. इस पर राज कुंद्रा का जवाब आता है 'Thank God U planned BF.' इस पर राज कुंद्रा का PA उमेश कामत कहता है कि फिलहाल कुछ वक्त के लिए extreme bold content को OTT प्लेटफार्म से हटा लेते है. हमे Hotshots को बनाए रखने का रास्ता खोजना होगा.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra मामले में Shilpa Shetty के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत
'बढ़िया चल रही हमारी लाइफ'
राज कुंद्रा कहता है कि मुझे शक है कि ये ( पुलिस) Alt balaji को take down कर पाएंगे. इस पर उमेश कामत कहता है कि ये इतना सीरियस नही है. वो सिर्फ objectionable content को हटाना चाहते है. हमारी लाइफ बढ़िया चल रही है.
LIVE TV