PM मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ पूर्व नियोजित खूनी साजिश: योगी आदित्यनाथ
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई लापरवाही को लेकर सीएम योगी ने एक बार फिर कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम की सुरक्षा में लापरवाही एक पूर्व नियोजित खूनी साजिश थी.
नई दिल्लीः पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई लापरवाही पर आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में लापरवाही एक पूर्व नियोजित खूनी साजिश थी. इसके लिए देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा.
पंजाब सरकार और कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि देश के सर्वोच्च कार्यकारी की सुरक्षा प्रोटोकॉल (PM Modi Security Protocols) और ब्लू बुक के तहत पंजाब सरकार को सुनिश्चित करनी चाहिए थी. वहां के मुख्यमंत्री, DGP को पीएम की आगवानी करनी चाहिए थी. पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा से जुड़े सामान्य शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई, गिरफ्तारी वारंट जारी
पीएम की फ्लीट पर ड्रोन से हो सकता था हमला
वो भी तब जब पीएम की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट पहले से था. खालिस्तानी तत्वों के भी बयान आ रहे थे. इंटेलिजेंस इनपुट था कि पीएम मोदी की रैली में एक लाख लोग आएंगे. वैकलिपक रूट की जानकारी उन लोगों को पहले से थी. पीएम की फ्लीट को वहां रोक गया, जहां ड्रोन से हमला हो सकता था. पंजाब सरकार ने इन सबकी अनदेखी की.
सीएम कोरोना का बहाना नहीं बना सकते
सीएम योगी ने कहा कि राज्य के सीएम, डीजीपी, प्रिंसिपल सेक्रेट्री की अनुपस्थिति ब्लू बुक का उल्लंघन है. सीएम कोरोना का बहाना नहीं बना सकते. देश के सर्वोच्च कार्यकारी प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा, देश के सम्मान के साथ कांग्रेस पार्टी आज खिलवाड़ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः इन चीजों को दोबारा गर्म कर कभी न खाएं, नुकसान जानकर चौंक जाएंगे; अधिकतर लोग करते हैं गलती
कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में हुई लापरवाही को लेकर सीएम चन्नी द्वारा प्रियंका गांधी को ब्योरा देना निंदनीय है. यह एक प्रायोजित साजिश थी. कांग्रेस और पंजाब सरकार मिलकर सुरक्षा से जुड़े मामलों में न केवल भारत के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे, बल्कि देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे. कांग्रेस को इस पूरे मामले में देश से माफी मांगनी चाहिए.
LIVE TV