I Love Wayanad, फ्लाइंग किस.. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने दिल जीत लिया
केरल के वायनाड में उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर उतरे. इस दौरान राहुल गांधी का अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला.
Rahul Gandhi Election Campaign in Wayanad: केरल के वायनाड में उपचुनाव के लिए प्रचार का आज (11 नवंबर) आखिरी दिन है. आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर उतरे. इस दौरान राहुल गांधी आई लव वायनाड (I Love Wayanad) की टीशर्ट पहन रखी थी और रोड शो में लोगों को फ्लाइंग किस दे रहे थे. राहुल गांधी के इस एक्शन ने वायनाड की जनता का दिल जीत लिया.
पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं प्रियंका
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं और वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Loksabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव में किस्मत आजमा रही हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को केरल के वायनाड पहुंचे और बहन से लिए चुनाव प्रचार किया. बता दें कि वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को किया चैलेंज
इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को चैलेंज किया. उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी जी सांसद पद की उम्मीदवार हैं. वह मेरी छोटी बहन भी हैं, इसलिए मुझे वायनाड के लोगों से उनकी शिकायत करने का अधिकार है. वायनाड मेरे दिल में राजनीति से परे एक बहुत बड़ी जगह रखता है. मैं यहां हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा मौजूद हूं. अगर मैं इसकी खूबसूरती दुनिया को दिखा सकता हूं तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करूंगा. मैं अपनी बहन को भी चुनौती देना चाहूंगा कि वह वायनाड को सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाए. जब लोग केरल के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले वायनाड को ही देखना चाहिए.'
राहुल गांधी का अलग अंदाज
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अलग ही अंदाज देखने को मिला. राहुल गांधी चुनाव प्रचार में आई लव वायनाड (I Love Wayanad) की टीशर्ट पहनकर उतरे. इसके साथ ही रोड शो के दौरान वो फ्लाइंग किस देते भी नजर आए.
राहुल गांधी ने खाली की थी वायनाड सीट
केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Loksabha Seat) पर उपचुनाव हो रहा है, क्योंकि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद राहुल ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने और वायनाड सीट खाली करने का फैसला किया था.