नसीराबाद के बलवंता चौराहे के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने तेज गति और लापरवाही से ट्रेलर चलाकर मारुति वैन को कट मार दिया. इससे मारुति वैन असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद के बलवंता चौराहे के निकट एक ट्रेलर द्वारा मारुति वैन को कट मार देने से मारूती वैन सड़क के किनारे पलट गई, जिससे दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई और 9 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, बघेरा केकड़ी गांव निवासी कुछ व्यक्ति अजमेर में अपने रिश्तेदारों के पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होकर मारुति वैन में वापिस अपने गांव बघेरा लौट रहे थे. नसीराबाद के बलवंता चौराहे के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने तेज गति और लापरवाही से ट्रेलर चलाकर मारुति वैन को कट मार दिया. इससे मारुति वैन असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, चार जनों की हुई मौत
वहीं, मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त होते ही राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने मारुति वैन में से यात्रियों को उतारकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर 45 वर्षीय लाली की जांच करके मृत घोषित कर दिया गया. सदर पुलिस थाना को सूचना मिलते ही सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर तुरंत पुलिसकर्मी चिकित्सालय पहुंच गए और घायलों का उपचार करवाते हुए पुलिस कार्रवाई आरंभ कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में आलिया, शौकत, दूरम बानो, समीम, प्रवीणा, अनवर, अजीज, अमन, फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर पुलिस थाना ने बुधवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस कार्रवाई आरंभ कर दी.
Reporter- Ashok Bhati