Ajmer Crime News: भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में आपसी झगडे़ के चलते लाठियों से हमला करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद भिनाय पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
Trending Photos
Ajmer Crime News: भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में आपसी झगडे़ के चलते लाठियों से हमला करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. बागरिया जाति के इस मामले मे जीजा की सुसराल में मौत होने के बाद जब उसका शव साला बड़ली लेकर पहुंचा, तो मृतक के परिजनों ने लाठियों से हमला करके साले को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद भिनाय पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं एक अन्य घायल को भी बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया.
प्राप्त जानकारी के बागरिया जाति का आपसी परिवार का मामला बताया जा रहा है. जीजा की ससुराल ईटड़िया में मौत होने पर शव को बड़ली लेकर पहुंचे. इसी दौरान मृतक के परिजनों ने ईटड़िया निवासी साले को पीट-पीटकर मारने की घटना को अंजाम दे दिया.
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा मय जाप्ते के बड़ली गांव पहुंचे और मृतक जीजा व साले दोनों को शवो को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मामला दर्ज कर की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- Dungarpur: डूंगरपुर की माइंस में तैरता मिला युवक का शव,दो दिन से था लापता
भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा के अनुसार सूचना मिली की रामा बागरिया निवासी बड़ली गांव में झगड़ा हुआ है. मय टीम में मौके पहुंचा तो पाया की आपसी झगड़े के चलते गोविन्द कुमार निवासी ईटडिया को बागरिया परिवार की महिलाओं ने पीट पीटकर मार डाला है. वहीं मौके पर ही एक और युवक का शव भी मिला, जो बताया गया की मृतक धन्ना रामा की मौत ईटाडिया में हो गई इसको लेकर ही बडली गांव आये गोविन्द को झगडे़ के बाद मौत के घाट उतार दिया.
वहीं झगडे में घायल बाबूलाल को बिजयनार राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज जारी है. दोनों मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दिए जाएंगे. फिलहाल मामले को लेकर शांति बनी हुई है. वहीं परिजनों की शिकायत में मामला दर्ज कर जांच जारी है.