Ajmer: अजमेर विद्युत वितरण निगम ने डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. निगम द्वारा चलाए जा रहे हल्लाबोल अभियान के तहत इस बार डिस्कॉम के टीम ने एक साथ 6508 जगहों पर सतर्कता जांच करी. इनमें 1091 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है. इन पर 2.53 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर बिजली चोरों को सबक सिखाने और राजकोष को घाटा पहुंचाने से रोकने के लिए हल्ला बोल अभियान शुरू किया है. डिस्कॉम ने इस साल 10 प्रतिशत से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है. इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है.


उन्होंने बताया कि निगम की ओ. एण्ड एम. व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा के अभियंताओं को भी सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को निगम के इंजीनियरों ने 11 जिलों में 6508 परिसरों की जांच की. जिसमें 1091 विद्युत चोरियां पकड़ी गई. निगम ने बिजली चोरों पर 2.53 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है. डिस्कॉम की टीम को यह बड़ी सफलता मिली है.


निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ जिले के अभियंताओं ने 227 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 53.02 लाख रूपये जुर्माना लगाया. इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 24, अजमेर जिलावृत में 15, भीलवाड़ा में 62, सीकर में 89, उदयपुर में 65, राजसमंद में 13 , बांसवाड़ा में 44, डुंगरपुर में 37 , नागौर में 97, प्रतापगढ़ में 27 मामले व झुंझनु में 128 मामलें विद्युत चोरी के बनाए गए. 


इसके अतिरिक्त निगम की एम. एण्ड पी विंग ने भी इस बार 28 व विजिलेंस विंग ने 235 विद्युत चोरियां पकड़ी. इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 314 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसका 91.54 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया. प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी.


सतर्कता अभियान में पकड़ी गई चोरी की विभिन्न वारदातें व जुर्माना


चित्तौड़गढ़ वृत्त में


1.उपखंड ग्रामीण चित्तौड़ में ममता होटल एंड रिसोर्ट उदयपुर रोड गांव बराड़ा में 3.85 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी गई.


2. उपखंड सावां में मां का आशीर्वाद होटल ग्राम शायरी में 1.80 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी गई.


3. उपखंड Bassi में बजरंग नमकीन कारखाना पर 3.15 में लाख की चोरी पकड़ी गई


4. उपखंड डूंगला में आरो प्लांट में 1.85 लाख की चोरी पकड़ी गई.


5. उपखंड गंगरार में हाईवे पर होटल सिल्वर में 2.25 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी गई.


अन्य वारदातें-


1- मिट्ठू खान , पीपलाज रिको में आरो प्लांट से सर्विस लाइन में कट लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. जिसका कुल जुर्माना रकम 142618 निर्धारित की गई.


2- दुधाराम, मसूदा में आरो प्लांट में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. कुल जुर्माना राशि ₹227748


3- भगवानराम कुंडेलपुर सीकर अतिरिक्त सर्विस लाइन डालकर घरेलू कनेक्शन में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया कुल जुर्माना रु 75397.


4- भवानी सिंह, बस्सी चित्तौड़गढ़ में अघरेलू कनेक्शन सर्विस लाइन में कट लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जुर्माना राशि 305448


5- रामप्रसाद खटीक कलिका रेस्टोरेंट ग्राम चिकारा निंबाहेड़ा में सर्विस लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया जुर्माना रु 122000


सुंदरलाल भेरूलाल मेनारिया, डेयरी में कट लगाकर डायरेक्ट विद्युत चोरी, गांव नंदवेल देवास, झाडोल, जुर्माना 1.31 लाख.


ये भी पढ़ें- CM गहलोत के गढ़ जोधपुर में बीजेपी का महाघेराव, 17 अप्रैल को सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भरेंगे हुंकार


यह भी पढ़ेंः राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस फेमिना इंडिया का ताज, रतन टाटा से होती हैं इंस्पायर