Ajmer News: बैंक ऑफ इंडिया में नकली गोल्ड रखकर 3 करोड़ का लोन के 15 कस्टमर और गोल्ड सही बताने वाले गोल्ड वैल्युआर के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Ajmer: बैंक ऑफ इंडिया में नकली गोल्ड रखकर 3 करोड़ का लोन के 15 कस्टमर और गोल्ड सही बताने वाले गोल्ड वैल्युआर के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अजमेर के अजय नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से मिलावटी और नकली गोल्ड गिरवी रखकर तीन करोड़ का लोन उठा लिया ओर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है बैंक में नकली गोल्ड की सूचना पर बैंक प्रबन्धन ने जांच के बाद आखिर बैंक के 14 कस्टमर व गोल्ड वैल्यूवर के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रामगंज थाना प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक सतेन्द्रसिंह नेगी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार आलिमचंदानी ने दी रिपोर्ट में बताया कि बैंक के 203 कस्टमर की ओर सोने को गिरवी रख कर लोन लिया गया है और यह लोन सोने को जांच कर दिया जाता है . इसकी जांच के लिए बैंक की ओर से ही अधिकृत ज्वेलर्स को रखा गया है जिससे मानदेय भी दिया जाता है इस के कहने पर ही यह लोन दिया गया लेकिन इसमें ग्राहकों और ज्वेलर्स ने बिना जानकारी दिए नकली गोल्ड को असली बताकर जमा करवाते हुए लोन उठा लिया इस मामले में जांच कराई गई और 14 लोगों के सोने को नकली और मिलावटी पाया जो गुणवत्ता पूर्ण नहीं था. उनकी रिपोर्ट पर धोखाधड़ी कर सार्वजनिक धन को हड़पने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला