Ajmer: बैंक ऑफ इंडिया में नकली सोना रखकर लिया 3 करोड़ का लोन, 15 आरोपियों पर केस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1564835

Ajmer: बैंक ऑफ इंडिया में नकली सोना रखकर लिया 3 करोड़ का लोन, 15 आरोपियों पर केस

Ajmer News: बैंक ऑफ इंडिया में नकली गोल्ड रखकर 3 करोड़ का लोन के 15 कस्टमर और गोल्ड सही बताने वाले गोल्ड वैल्युआर के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

 

Ajmer:  बैंक ऑफ इंडिया में नकली सोना रखकर लिया 3 करोड़ का लोन, 15 आरोपियों पर केस

Ajmer: बैंक ऑफ इंडिया में नकली गोल्ड रखकर 3 करोड़ का लोन के 15 कस्टमर और गोल्ड सही बताने वाले गोल्ड वैल्युआर के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अजमेर के अजय नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से मिलावटी और नकली गोल्ड गिरवी रखकर तीन करोड़ का लोन उठा लिया ओर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है बैंक में नकली गोल्ड की सूचना पर बैंक प्रबन्धन ने जांच के बाद आखिर बैंक के 14 कस्टमर व गोल्ड वैल्यूवर के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रामगंज थाना प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक सतेन्द्रसिंह नेगी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार आलिमचंदानी ने दी रिपोर्ट में बताया कि बैंक के 203 कस्टमर की ओर सोने को गिरवी रख कर लोन लिया गया है और यह लोन सोने को जांच कर दिया जाता है . इसकी जांच के लिए बैंक की ओर से ही अधिकृत ज्वेलर्स को रखा गया है जिससे मानदेय भी दिया जाता है इस के कहने पर ही यह लोन दिया गया लेकिन इसमें ग्राहकों और ज्वेलर्स ने बिना जानकारी दिए नकली गोल्ड को असली बताकर जमा करवाते हुए लोन उठा लिया इस मामले में जांच कराई गई और 14 लोगों के सोने को नकली और मिलावटी पाया जो गुणवत्ता पूर्ण नहीं था. उनकी रिपोर्ट पर धोखाधड़ी कर सार्वजनिक धन को हड़पने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

  • चंद्रा लालवानी/जेठानंद लालवानी, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • जया मानसिंघानी/ धर्मेन्द्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अजमेर
  • जयकिशन मानसिंघानी/महादेव मल, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • संतोष मनसिंघानी/​​​​​​​जयकिशन, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • वीना मानसिंघानी/​​​​​​​जयकिशन, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • ओमेंद्र मेहरा/वीरेन्द्र कुमार, गुलाबबाड़ी, अजमेर
  • नरेंद्रपाल सिंह/हरमिन्दरपालसिंह, यूआईटी कॉलोनी, अजमेर
  • गोविंद मालसिंघानी/​​​​​​​जयकिशन, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • ​​​​​​​ सन्नी आसुदानी/​​​​​​​साजनदास, कृष्णा कॉलोनी, चन्द्ररबरदाई नगर, अजमेर
  • उमेश केन/जयसिंह, सिन्धी कॉलोनी, भगवानगंज अजमेर
  • किशोर रजवानी/​​​​​​​राजूमल, अजयनगर अजमेर
  • जयकिशन सोनी/वासुदेव सोनी, गीता कॉलोनी, अजमेर
  • प्रकाश/सवाईसिंह, नई बस्ती पहाड़गंज अजमेर
  • जेठानन्द लालवानी/​​​​​​​गुरुमुख दास, विवेकानंद कॉलोनी, अजमेर
  • गोल्ड वेलूवर घनश्याम मालसिंघानी, महादेव ज्वैलर्स, अजयनगर

Trending news