Ajmer: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की सालाना उर्स को लेकर अजमेर कलेक्टर अंशदीप के साथ ही एसपी चुनाराम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस वर्ष दरगाह में 811वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है. इसे लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है. जिससे कि जायरीन को किसी तरह की परेशानी ना हो वही इस वर्ष पिछले 2 वर्षों के अनुमान से अधिक जायरीन आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत


 अजमेर कलेक्टर और एसपी ने तमाम अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वह समय पर अपनी व्यवस्थाओं को सुचारू रखें जिससे कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी उत्पन्न हो प्रशासन की ओर से आगामी 18 जनवरी से चांद दिखने के साथ ही उर्स की तैयारियों को शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है.


यह भी पढ़ें- दहशत: अचानक आदमी के सामने आकर खड़ा हो गया टाइगर, फिर इस चतुराई से बचाई अपनी जान


 इस मौके पर अजमेर दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही अंजुमन कमेटी और खादिम भी मौजूद रहे. जिन्होंने मेले में व्यापक व्यवस्थाओं को लेकर कई जानकारियां साझा की मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था और निगरानी की जाएगी. अजमेर दरगाह हो या फिर कायड़ विश्राम स्थली दोनों स्थानों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम एडीए अजमेर डिस्कॉम जलदाय विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को सड़क पानी बिजली की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.


प्रसिद्ध उस मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी द्वारा अधिकारियों को कई बार दिशा निर्देश दिए गए. इसके बावजूद भी विभिन्न समस्याएं सामने आई अजमेर कलेक्टर और एसपी के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह बाजार सहित अलग-अलग सड़कों पर भी जायजा लिया. जहां सड़क टूटी मिली तो वहीं बिजली के खुले तार और पानी के पाइप के अलावा अन्य गड़बड़ियां भी सामने आई है. जिन्हें भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अजमेर दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि अजमेर प्रशासन की ओर से इस मेले को लेकर व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. और उनके सहयोग से शांति पूर्ण रूप से मेला आयोजित करवाया जाएगा.


Reporter- Ashok Bhati