Ajmer: रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर किया था दुष्कर्म
इसी बीच शंकर सिंह रावत ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ होटल के कमरे में दुष्कर्म किया. इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम का गठन करते हुए आरोपी शंकर सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है.
Ajmer: अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 28 जून 2022 को थाना क्षेत्र के रहने वाली एक पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पति को किसी मामले में जेल हो गई थी इसके संबंध में आरोपी शंकर सिंह रावत के साथ वह जयपुर जमानत के लिए गई थी.
इसी बीच शंकर सिंह रावत ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ होटल के कमरे में दुष्कर्म किया. इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम का गठन करते हुए आरोपी शंकर सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी है. साथ ही उसके पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी मजदूरी का काम करता है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Reporter-Ashok Bhati
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली