अजमेर दरगाह में अंजुमन सैयद सैयदजादगान के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न, यह रहे विजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1221591

अजमेर दरगाह में अंजुमन सैयद सैयदजादगान के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न, यह रहे विजेता

महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयदजादगान के चुनाव में खादिम समुदाय ने बदलाव करते हुए हाजी सैयद गुलाम किबरिया की पार्टी को जीत हासिल हुई है.

चुनाव शांति पूर्ण संपन्न

Ajmer: महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयदजादगान के चुनाव में खादिम समुदाय ने बदलाव करते हुए हाजी सैयद गुलाम किबरिया की पार्टी को जीत हासिल हुई है.

यह रहे विजयी
22 से 42 पार्टी की जीत का ऐलान होते ही इमामबारगाह में मौजूद भारी संख्या में खादिम समुदाय के युवाओं ने विजयी हुए. उम्मीदवारों को अपने हाजी सैयद गुलाम किबरिया 1219 सैयद एहतेशाम अहमद 1086 कंधों पर उठा लिया. सैयद मोहम्मद इस्हाक 1246 सैयद अब्दुल हक 1088 सैयद मोहम्मद नातिक 1218 सैयद सरवर चिश्ती 1084 सैयद मोहम्मद तारिक 1205 सैयद फज्ले हसन 1062 सैयद मोहम्मद शारीब 1191 हाजी सैयद इमरान अली- 1026 सैयद मुनव्वर चिश्ती 1195 सैयद हसन हाशमी 1006 सैयद अल्तमश 1186 हाजी सैयद रईस मोहम्मद 972 सैयद गफ्फार हुसैन काज़मी 1160 सैयद मोहम्मद समी- 961 सैयद असलम हुसैन 1140 सैयद शाकिर अली- 908 सैयद तय्यब अली 1102 हाजी हाजी सैयद कलीमुद्दीन 1090 सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह को 862 मिले. गुलाम किबरिया के नेतृत्व वाली 22 से 42 पार्टी पर भरोसा सभी विजयी जताते हुए भारी मतों से विजयी बनाया है. 

अंजुमन चुनाव में तीन बार की विजेता सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह की एक से इक्कीस पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा है. इमामबारगाह से चुनाव नतीजों का ऐलान किया गया जिसमें 22 से 42 पार्टी के 20 उम्मीदवारों विजेता घोषित हुए और एक से इक्कीस पार्टी के एक मात्र सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह को जीत मिली. चुनाव परिणाम की घोषणा सुनते खादिम समुदाय के लोग उम्मीदवारों को कंधों पर उठाए खादिम युवा इमामबारगाह से डोली चौक होते हुए छत्री गेट दरगाह शरीफ पहुंचे जहां सभी उम्मीदवारों ने दरगाह में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के पवित्र मजार पर शुकराना अदा किया और अपनी कौम के हित में अच्छा कार्य करने की दुआ मांगी. 

इससे पूर्व नतीजा आने के बाद इमामबारगाह में हाजी सैयद गुलाम किबरिया ने उपस्थित भीड को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी खादिम कॉम के कामों में पारदर्शिता बरतेगी, जो भी आय व्यय होगा उसका हिसाब कॉम के समक्ष रखा जाएगा. देश में जो हालात है उस संबंध में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से तालमेल बनाकर रखा जाएगा. हाजी सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि पार्टी को विजयी बनाने पर अपनी कौम का आभार जताया सैयद मुनव्वर चिश्ती ने खादिम समुदाय का आभार जताया कहा में सभी भाईयो का शुक्रिया अदा करता हूं, हर बार समाज के लोग मुझ पर भरोसा करते है और मुझे जीत दिलाते है.

Reporter: Manveer Singh

यह भी पढ़ें - अजमेर में महिला के 15 हजार रुपये लेकर युवक फरार, CCTV में हुआ कैद

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news