निगम के वार्ड 60 की पार्षद की पहल, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1430075

निगम के वार्ड 60 की पार्षद की पहल, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 नगर निगम के वार्ड संख्या 60 की पार्षद डिंपल शर्मा के प्रयासों से अब महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए समग्र कल्याण संस्थान के माध्यम से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है.

निगम के वार्ड 60 की पार्षद की पहल, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

अजमेर: नगर निगम के वार्ड संख्या 60 की पार्षद डिंपल शर्मा के प्रयासों से अब महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए समग्र कल्याण संस्थान के माध्यम से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है. मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक अनिता भदेल ने इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया.

3 महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन 5 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके. भाजपा विधायक अनिता भदेल ने इस अवसर पर वार्ड पार्षद डिंपल शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्किल डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, जिसके माध्यम से स्वरोजगार चाहने वाली महिलाओं के जीवन स्तर में एक बड़ा परिवर्तन आएगा. ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में वहां की लड़कियां और महिलाएं शामिल हुईं. प्रशिक्षण शिविर के जरिए इन्हें इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. 

Trending news