टीम ने जूस सेंटर, फलोर मिल्स, कोटा कचोरी, किराना स्टोर व सब्जी-फल ठेले वालों के यहां कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां जब्त की.
Trending Photos
Beawar: पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग्स का उपयोग न करने के लिए परिषद टीम की ओर से जागरूकता अभियान जारी है. इस दौरान नगर परिषद की टीम मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर व्यापारियों व आमजन को इसके लिए जागरूक कर रही है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग्स का उपयोग न करें.
इसकी जगह जूट या कपड़े के थैले का उपयोग करें. आयुक्त रणजीत सिंह गोदारा के निर्देशानुसार टीम ने शहर के स्टेशन रोड तथा चांगगेट क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने जूस सेंटर, फलोर मिल्स, कोटा कचोरी, किराना स्टोर व सब्जी-फल ठेले वालों के यहां कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां जब्त की. इस दौरान परिषद की टीम ने 3 हजार 3 सौ रुपए की जुर्माना राशि भी वसूल की.
कार्रवाई टीम में जमादार शिवराज चांवरिया, मुकेश डुलगज, सुनील पंडित, नीरज तर्क, सहायक कमलेश खोकर, अनिल, राकेश तथा युधिष्ठिर सहित अन्य सफाई कर्मचारी शामिल थे.
Reporter-Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.