Beawar: शहर की वार्ड संख्या 32 चांग चितार रोड रैदास पुरा में निवास करने वाले लोगों ने क्षेत्र में डेली कैफे के नाम से संचालित दुकान में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने और लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसको लेकर क्षेत्र के निवासियों ने रविवार को रेगरान समाज रेदासपुरा संस्था ब्यावर दास पुरा संस्था ब्यावर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नेतृत्व में क्षेत्र के निवासियों ने सिटी थाना स्थित डिप्टी कार्यालय पहुंचकर अपना रोष प्रकट किया. साथ ही क्षेत्र में पनप रही गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर डिप्टी मनीष सिंह चौधरी को एक ज्ञापन भी सौंपा. डिप्टी चौधरी को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में डेली कैफे के नाम से चाय कॉफी की दुकान का संचालन किया जा रहा है.


जहां पर हर समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जोकि वहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशान करते हैं साथ ही स्थानीय लोगों के साथ भी गुंडागर्दी करते हैं. ज्ञापन में बताया गया कि दुकान रात करीब दो से तीन बजे तक संचालित की जाती है. जहां पर असामाजिक तत्व क्षेत्र का माहौल बिगड़ते हैं. ज्ञापन में यह भी बताया गया कि असामाजिक तत्वों को क्षेत्र के निवासियों द्वारा काफी समझाने के बाद भी असामाजिक तत्व बेखौफ होकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं. ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने दीप्ति मनीष चौधरी से क्षेत्र का निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में फैला रहे असामाजिक तत्वों के नाम भी दीप्ति चौधरी को सौंपे हैं. इनमें दिनेश पुत्र नोरत तुंगरिया, सुभाष पुत्र अमरचंद खोरवाल, मुकेश पुत्र भंवर चौरोटिया, कुलदीप पुत्र ज्ञानचंद बोहरा तथा रोहित उर्फ जगसा पुत्र महेंद्र बोहरा आदि शामिल है. जिन्होंने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


ज्ञापन देने वालों में चेतन भट्ट, धीराराम, प्रताप, बृजराज बोहरा, सूरज भट्ट, नौरत तुंगरिया, कैलाश तुंगरिया, विनोद, पृथ्वीराम, सुखलाल, भरत सुहासिया, सुंदर लाल, रतन लाल, सुनीता देवी, इंदिरा देवी, सविता, चौथमल, सूरजमल आदि क्षेत्रवासी शामिल थे.


Reporter- Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की


नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात


BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव