Beawar: कार्यवाहक आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार नगर परिषद की अतिक्रमण टीम ने ब्यावर क्षेत्र में लगे अवैध हॉर्डिंग्स व बैनर के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिक्रमण शाखा सहायक प्रभारी जुंजार सिंह के नेतृत्व में टीम शहर के मेगा हाईवे पहुंची और पोलों पर अवैध रुप से लगे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर को हटाया. टीम ने चांगगेट, सेंदडा रोड़, अजमेरी गेट, बस स्टैंड, भगत चौराहा क्षेत्र में भी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर परिषद कार्मिकों ने दमकल विभाग के वाहन के साथ पोलो पर लगे पोस्टर को हटवाया और मार्ग को सुदंरता प्रदान की.


इस मौके पर प्रभारी जुंजार सिंह ने बताया कि नियमानुसार पोल पर पोस्टर बैनर बिना अनुमति के लगाना अपराध है. ऐसे में कार्यवाहक आयुक्त के निर्देश पर अवैध रुप से पोस्टर, बैनर लगाने पर हटाने की कार्रवाई की गई.


Reporter-Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल


Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने


Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?


Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार