Beawar: लॉयन्स क्लब यूनिक द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के तहत क्लब पदाधिकारियों ने नगर परिषद प्रशासन को 50 फायर बॉल भेंट की. क्लब के सम्भागीय अध्यक्ष लायन गोपाल डाणी के नेतृत्व में नगर परिषद पहुंचे क्लब पदाधिकारियों ने परिषद आयुक्त विकास कुमावत से मुलाकात करते हुए भामाशाह लायन कृष्णकांत सर्राफ के सहयोग से फॉयर बॉल भेंट किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कुमावत ने पदाधिकारियों के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए फायर बॉल भेंट करने के लिए आभार जताया. संभागीय अध्यक्ष गोपाल डाणी ने बताया कि नगर परिषद के आग पर काबू पाने के पर्याप्त संसाधनों के अभाव को देखते हुए क्लब ने 50 फायर बॉल भेंट किए है. डाणी ने बताया कि केमिकलयुक्त उक्त फायर बॉल आग के संपर्क में आते ही फट जाता है और उससे निकलने वाले कैमिकल से आग बुझ जाती है.


इस दौरान क्लब पदाधिकारी पुनीत टवानी, राकेश मुथा, हीरालाल गोलेछा, राजेश हेडा, विकास जैन, विनोद रांका, विनय कावड़िया, भवरसिंह राजपुरोहित तथा प्रवीण सिंहल उपस्थित थे.


Reporter-Dilip Chouhan


यह भी पढ़ें - Cardio Workout: इन आसान फिटनेस टिप्स को अपनाकर कार्डियो वर्कआउट का घर बैठे उठाएं फायदा