Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से विगत दिनों से चलाए जा रहे विधिक जागरूकता अभियान रविवार को संपन्न हुआ. अभियान के समापन पर एक जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली में राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं, एनसीसी और स्काउट्स के कैडेट्स ने भाग लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्यावर शहर के न्यायालय परिसर से शुरू हुई साइकिल रैली को तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और अपर जिला और सेंशन न्यायाधीश ब्यावर डॉ. जितेन्द्र सांवरिया, प्राचार्य राजेन्द्र प्रजापति और व्याख्याता गुरुशरण गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 


यह भी पढ़ें - उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी में बीजेपी की बैठक में हंगामा, एक शब्द को लेकर आपस में भीड़ बैठे कार्यकर्ता


न्यायालय परिसर से शुरू हुई साइकिल रैली पोस्ट ऑफिस, एसबीआई बैक चौराहा, सुभाष चौक, होटल विक्रांत, भगत चौराहा से छावनी स्कूल होते हुए पुन: न्यायालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. 


रैली में शामिल छात्र विधिक जागरूकता, बाल विवाह रोकथाम और बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम संबंधी नारे लगाते हुए आमजन को प्रेरित कर रहे थे. साइकिल रैली के दौरान पीएलवी संजय सिंह गहलोत, न्यायालय कर्मचारीगण अभिलाष मीणा, रवि मीणा, हेमेन्द्र तंवर, मदन सिंह, चंदूलाल, शंकर सिंह और कालू सिंह आदि उपस्थित थे.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की


नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात


BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव