उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी में बीजेपी की बैठक में हंगामा, एक शब्द को लेकर आपस में भीड़ बैठे कार्यकर्ता
Advertisement

उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी में बीजेपी की बैठक में हंगामा, एक शब्द को लेकर आपस में भीड़ बैठे कार्यकर्ता

Udaipurwati News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति मंडल की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ता आपस में लड़ पढ़े. 

उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी में बीजेपी की बैठक में हंगामा, एक शब्द को लेकर आपस में भीड़ बैठे कार्यकर्ता

Udaipurwati News, Jhunjhunu: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की हो रही बैठक के तहत गुढ़ागौड़जी मंडल की बैठक हुई, जिसमें बैठक लेने पहुंचे सह पर्यवेक्षक की लाइन से हंगामा हो गया और आखिरकार सह पर्यवेक्षक को माफी मांगनी पड़ी.  

जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने गुढ़ागौड़जी मंडल में सह पर्यवेक्षक के रूप में हेमेंद्र वशिष्ठ को गुढ़ागौड़जी भेजा था. मंडल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी बात कह रहे थे. कुछ कार्यकर्ताओं ने संगठन को लेकर अपनी पीड़ा रखी तो हेमेंद्र वशिष्ठ ने तैश में आकर कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता को काम नहीं करना है, तो वो बाहर जा सकता है.  

इतने में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुस्सा हो गए और हेमेंद्र वशिष्ठ को घेर लिया. बाहर से आए पदाधिकारियों ने मामला सुलझाया. वहीं, हेमेंद्र वशिष्ठ ने भी माफी मांगी तब जाकर माहौल शांत हुआ. बता दें कि उदयपुरवाटी विधानसभा में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया विधानसभा चुनावों के लिए टिकट के दावेदार हैं. ऐसे में पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई हैं. 

यह भी पढ़ेंः मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

बैठक में जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, डॉ. हरिसिंह गोदारा, गोकुल पारीक, सतपाल मावलिया, पंचायत समिति सदस्य बसंत रघुनाथपुरा, राकेश जाखड़, गणेश गुप्ता, विकास शर्मा, राकेश कस्वां, महेश बिजारणियां आदि मौजूद रहे. 

Reporter- Sandeep Kedia 

 

Trending news