अजमेर: तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मनाया गया जन्म कल्याण महोत्सव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1135532

अजमेर: तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मनाया गया जन्म कल्याण महोत्सव

मंदिर से रजत पालकी में श्रीजी को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर पहुंची. 

तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मनाया गया जन्म कल्याण महोत्सव.

किशनगढ़: सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसके तहत श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में सिटी रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया.

सुबह महा मस्तकाभिषेक व शांतिधारा आर के मार्बल परिवार के महावीर प्रसाद, अशोक कुमार, सुरेश कुमार पाटनी के अलावा इंदरचंद पाटनी, विनय कुमार, रौनक गंगवाल, दुलीचंद पाटनी, कन्हैयालाल, नरेश गोधा, राजकुमार, संजय, पदम बज एवं कमल कुमार वेद ने किया.

शांतिधारा का वाचन पंडित रोहित शास्त्री ने किया. विनयपाठ, 24 भगवान की पूजन के बाद आदिनाथ भगवान की विशेष पूजन सुशीला पाटनी व कमल सेठी के संगीतज्ञ में संपन्न हुई, जिसमें श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति भाव से भगवान की पूजन अर्चना करते हुए अर्घ्य समर्पित किए.

मंदिर से रजत पालकी में श्रीजी को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर पहुंची. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया. 
 
शाम को महाआरती के बाद 48 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ भक्तामर पाठ किया गया. इस दौरान सभी श्रावक श्राविकाओं ने नाभिराय मरूदेवी बनके भगवान का पालना झूलाया.

(इनपुट-मनवीर सिंह)

Trending news