Beawar: एसडी कॉलेज में इन विषयों के व्याख्याता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को बढ़ी चिंता
Advertisement

Beawar: एसडी कॉलेज में इन विषयों के व्याख्याता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को बढ़ी चिंता

महाविद्यालय में इन दोनों विषयों के व्याखयाता लगवाने और व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा. 

एसडी कॉलेज.

Beawar: शहर के एसडी कॉलेज में अब तक भौतिक विज्ञान और भौतिक रसायन के व्याख्याता नहीं होने के कारण अब तक इन विषयों की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई है. इधर परीक्षाएं नजदीक होने और कक्षाएं शुरू नहीं होने से इन विषयों के विद्यार्थियों को चिंता बढ़ गई है. 

महाविद्यालय में इन दोनों विषयों के व्याखयाता लगवाने और व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ेंः करौली हिंसा के बाद गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आयोजनों को लेकर जारी हुए ये दिशा निर्देश

ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से दोनों विषयों के व्याख्याता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में बताया गया कि इस बाबत पूर्व में भी महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है.  

विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने बच्चों के भविष्य की दुहाई देते हुए शीघ्र ही व्याखयाताओं की कमी को दूर करवाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में अर्चित कूमट, भानुप्रताप, प्रियंका चौहान, पुष्पा मेघवाल, दिनेससिंह रावत, यशवंत, भरत परिहार, मुकेश नाथ, जीत सौलंकी, पुष्पा मेघवाल और तारासिंह सहित अन्य शामिल रहे. 

Reporter- Dilip Chouhan

Trending news