Kishangarh में घर के बाहर खड़ी 3 बाइक को किया आग के हवाले, लोगों में भय का माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078198

Kishangarh में घर के बाहर खड़ी 3 बाइक को किया आग के हवाले, लोगों में भय का माहौल

राजस्थान के किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रविवार देर रात को अज्ञात युवक ने घर के बाहर खड़ी 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया.

 3 बाइक को जला दिया गया.

Kishangarh: राजस्थान के किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रविवार देर रात को अज्ञात युवक ने घर के बाहर खड़ी 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया. घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़ककर बदमाश फरार हो गया. धमाके के साथ मोटरसाइकिल जलकर कबाड़ हो गई. धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्र वासियों की मौके पर भीड़ लग गई. घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हाथ मे पेट्रोल की बोतल लेकर आया युवक मोटरसाइकिल पर छिड़क कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: मकराना में जलदाय विभाग की लापरवाही, हजारों लीटर व्यर्थ बहा पानी

पीड़ित हाउसिंग बोर्ड निवासी महेंद्र अग्रवाल ने मामले की शिकायत मदनगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी नगर परिषद के पूर्व उपसभापति राजू बाहेती के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया था. बदमाशों के आतंक के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है. किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक का आवास भी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में है. लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. फिलहाल मदनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Reporter: Manveer Singh

Trending news