Trending Photos
Ajmer: हर साल की तरह इस साल भी सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल सांई का तीन दिवसीय असुचंड महोत्सव 26 से व 28 सितंबर तक कृष्णा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सेवाधारियों और समाजबंधुओं की एक आमसभा का आयोजन किया जाकर तैयारियों को अंतमि रूप दिया जा चुका है. साथ ही सभी कार्यकत्र्ताओं को जिममेदारियां सौंपी गई है.
असचिंड महोत्सव के तहत 26 सितंबर को मंदिर परिसर में जागरण, 27 सितबंर को सवा पांच बजे से देव स्नान के पश्चात महाआरती, दोपहर में नगर परिषद मार्ग स्थित खंडेलवाल भवन में आम भंडारे का आयोजन और सवा दो बजे से पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा. महोत्सव के तहत शाम साढ़े तीन बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि कृष्णा मौहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर से आरंभ होकर.
पंडित मार्केट चौराहा, नगर परिषद मार्ग, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, महादेव जी की छतरी, एकता सर्कल, पाली बाजार, लौहारन चौपड़ चांग गेट बाहर से चर्च रोड होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी. शोभायात्रा में बैंड-बाजे ढोल धार्मिक एवं अन्य आकर्षक झांकियां झूलेलाल जी की सवारी मुख्खय मार्गों से निकाली जाएगी. महोत्सव के अंतिम दिन 28 सितबंर को शाम साढ़े पांच बजे से मंदिर परिसर में भजन व पंजडो के पश्चात परिक्रमा निकाली जाएगी. रात्री 9 बजे से मंदिर परिसर में राजकोट के भजन गायक कासम कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे. अंत में ब्रह्म बेला में धर्मानुसार पल्लव के बाद प्रसाद वितरण कर महोत्सव का समापन किया जाएगा.
तीन दिनसीय महोत्सव की तैयारियों में समाजबंधु बाबा साहब, राजा वाधवानी, प्रेम वाधवानी, राजू जैसवानी, हीरानंद सधनानी, गुलाब राय हरचंदानी, पुरुषोत्तम केवलानी, लक्ष्मण गुरनानी, कमल चंचलानी, दिलीप खत्री, राम विशनदासानी, जैकी तिलोकानी, प्रदीप फूलवानी, शंकर जूरानी, हरगुण लालवानी, विजय गुलाबानी, आसनदास वासवानी, लक्ष्मण हरवानी सहित सिन्धी सेंट्रल समाज, सिन्धु सेवा समिति, झूलेलाल युवा सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए है.
Reporter- Dilip Chouhan