यूक्रेन में फंसे अजमेर के पकंज की मदद को आगे आये सांसद भागीरथ चौधरी, विदेश मंत्री को लिखा पत्र
धोलादाता गांव के राजेंद्र सिंह का बेटा पंकज काठात साल 2017 से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और एमबीबीएस की पढ़ाई का आखिरी साल था
Ukraine Indian Student: अजमेर जिले के सांसद भागीरथ चौधरी ने यूक्रेन में फंसे मसूदा के धोलादाता निवासी पंकज काठात को भारत लाने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक धोलादाता गांव के राजेंद्र सिंह का बेटा पंकज काठात साल 2017 से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और एमबीबीएस की पढ़ाई का आखिरी साल था. लेकिन अब पकंज यूक्रेन में एक बेसमेंट में बंद है.
ये भी पढ़ें: Maha Shivratri 2022: सिर्फ एक खास बेलपत्र बना देगा अमीर, आज महाशिवरात्री पर करें ये उपाय
पकंज के परिजनों ने बताया कि पंकज की इंडिया की फ्लाइट 24 फरवरी को बुक की गयी थी. जिसको 28 फरवरी को उड़ान भरनी थी लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के बाद से पकंज के मकान मालिक ने उसे बेसमेंट में रहने भेज दिया है. इधर पकंज के माता पिता ने मदद के लिए सांसद भागीरथ चौधरी से बात की. जिसपर सासंद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर पकंज की सुरक्षित वापसी की अपील की है.
ये भी पढ़ें: अनोखा शिवलिंग: जहां एक दिन में शिवलिंग में दिखते हैं तीन रंग, राणा सांगा भी लगाते थे धोक
यूक्रेन में रूस की बमबारी के बीच हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं और घर वापसी की जद्दोजहद में लगे हैं. इस बीच भारत सरकार लगातार ऑपरेशन गंगा के जरिए भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स को यूक्रेन से एयर लिफ्ट कर रही है.