Niwai: एक दिवसीय खाद्य पदार्थ लाइसेंस नवीनीकरण शिविर का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1116625

Niwai: एक दिवसीय खाद्य पदार्थ लाइसेंस नवीनीकरण शिविर का हुआ आयोजन

डॉ.शैलेंद्र चौधरी (बीसीएमओ निवाई) और मदनलाल गुर्जर (खाद्य निरीक्षक) के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. 

Niwai: एक दिवसीय खाद्य पदार्थ लाइसेंस नवीनीकरण शिविर का हुआ आयोजन

Niwai: थोक और खुदरा किराना व्यापार मंडल के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (टोंक) के सहयोग से एक दिवसीय खाद्य पदार्थ लाइसेंस का नवीनीकरण और नए लाइसेंस एवं उनसे संबंधित समस्या समाधान शिविर आयोजन किया गया. शिविर में सभी अतिथियों का मंडल अध्यक्ष चेतन कुमार चंवरिया और पदाधिकारियों द्वारा राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहना कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

डॉ.शैलेंद्र चौधरी (बीसीएमओ निवाई) और मदनलाल गुर्जर (खाद्य निरीक्षक) के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. इस दौरान थोक एवं खुदरा किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष चेतन कुमार चवंरिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निवाई नगर पालिका और उपखंड क्षेत्र के किराना, मिठाई, जूस, एवं अन्य खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं को नए रजिस्ट्रेशन एवं नई लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया. 

ये भी पढ़ें- Naseerabad: गैस प्लांट के कांटे में गड़बड़ी से परेशान गैस टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन

बीसीएमओ शैलेंद्र सिंह ने सभी व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस के मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. शिविर में किराना व्यापार मंडल के मंत्री विमल सेदरिया, कोषाध्यक्ष विनोद मोटूका ,अध्यक्ष राकेश जगतपुरा, विनोद पराना राजेंद्र सेदरिया, राकेश भांणजा सहित व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे.

Report-Purshottam Joshi

Trending news