Masuda: 75 वर्ष के तहत अमृत महोत्सव पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन
Advertisement

Masuda: 75 वर्ष के तहत अमृत महोत्सव पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन

अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा के बिजयनगर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई बिजयनगर के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. 

तिरंगा यात्रा

Masuda: अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा के बिजयनगर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई बिजयनगर के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी के 75 वर्ष के तहत अमृत महोत्सव पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. पालिकाध्यक्ष अनिता इंद्रजीत मेवाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका परिसर गांधी उद्यान से झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया. 

देश भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा गांधी उद्यान नगरपालिका परिसर बिजयनगर से प्रारंभ हुई और शहर के पिपली चौराहे, चार बत्ती चौराहे, रेलवे स्टेशन, बापू बाजार, सब्जी मंडी, कृषी मंडी चौराहे होते हुए कृषी मंडी प्रांगण में पहुंची. शहर के बाजार देश भक्ति के रंग में रगें दिखे. भाजपा देहात जिला कोषाध्यक्ष आशिष सांड और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हितेश मेवाड़ा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा का पिपली चौराहा पर स्वागत किया गया. वहीं आमजन में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया. शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर आमजन ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : Video: बोरवेल में गिरे 4 साल के गुड्डू के लिए दुआओं का दौर तेज, 19 घंटों से रेस्क्यू जारी

ABVP के जिला संयोजक धनराज रेगर ने बताया कि विभिन्न चौराहों पर अनेक समाजों, हिंदू संगठनों और सामाजिक संगठनों, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद लायन और लियो क्लब रॉयल द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया. यात्रा में सैकड़ों विधार्थियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यात्रा के लिए एक रथ बनाया गया जिसमें छात्रा कार्यकर्ता अन्नु सेन द्वारा भारत माता की एक झांकी बनायी गई और शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ABVP की छात्रा कार्यकर्ताओं कविता सेन, नीलू वैष्णव और अन्य द्वारा रंगोली बनाई गई.

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर, जय हिन्द, भारत माता की जय सहित अनेक तरह के नारे लगाते हुए कार्यक्रता साथ चल रहे थे. इस तिरंगा यांत्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला, पार्षद विक्रम सिंह महेश, रांका मनोहर कोगटा, रामेश्वर साहू ,आशिष सांड, अक्षत जैन आदि मौजूद थे.

 

Trending news