डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर लोगों ने किया याद, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246591

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर लोगों ने किया याद, कही ये बात

केकड़ी शहर मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मंडल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में समारोह पूर्व मनाई गई. 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Kekri: भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मंडल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में समारोह पूर्व मनाई गई. इस अवसर पर डॉक्टर मुखर्जी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी थे. 

यह भी पढ़ें- बारिश से बचने के लिए गांवों मे लोग सुधार रहे अपने कच्चे मकान

राष्ट्र भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी और राष्ट्रहित के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तत्पर रहते थे. तत्कालीन कश्मीर नीति शिक्षित होकर उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे की मांग करते हुए कश्मीर आंदोलन प्रारंभ किया और कश्मीर में जारी परमिट राज, जिसके तहत कोई भी भारतीय बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश नहीं कर सकता था.

उन्होंने इसके विरोध में सत्याग्रह करते हुए कश्मीर में प्रवेश किया जहां, उनको जेल में बंद कर दिया गया. वह वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर और एक राष्ट्र एक निशान एक विधान की तरफ बढ़ी है. यही डॉक्टर मुखर्जी का सपना था. आज हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लेते हैं. सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर इसके पश्चात जयपुर रोड स्थित गौशाला में सघन वृक्षारोपण किया गया, जिसमें वट, नीम, करंज, शीशम और कंडील के पौधे लगाए गए. 

इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, मण्डल महामन्त्री रामबाबू सागरिया, कमल सांखला अर्जुन सिंह शक्तावत, पौधरोपण संयोजक ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री राम आचार्य, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत, जिला महामंत्री धनराज नायक, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़, किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष पार्षद कैलाश चौधरी, पार्षद मिश्रीलाल डसानिया, सुरेश साहू, दशरथ साहू, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठरवाल, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी, मण्डल मंत्री सुरेश सेन और प्रीतम जैन, ओबीसी मोर्चा महामन्त्री बंटी माली व अमन सोनी, किसान मोर्चा मंत्री केदार साहू, धनराज सैनी पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा और रसीद शेख सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Trending news