झाड़ियों में ले जाकर विवाहिता के साथ किया रेप, बनाया वीडियो, फिर करते थे ब्लैक मेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232930

झाड़ियों में ले जाकर विवाहिता के साथ किया रेप, बनाया वीडियो, फिर करते थे ब्लैक मेल

रासासिंह का साथी बाइक चला रहा था. सूनसान झाड़ियों में रासासिंह ने मेरे साथ बलात्कार किया. इसके साथी ने मोबाईल से वीडियो बनाया. वीडियो बनाकर रासासिंह रोजाना मिलने के लिए दबाव बनाने लगा. 

संकेतिक तस्वीर.

नसीराबाद: जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता को डरा धमकाकर गैंग रैप करने का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुख्य आरोपित और सहयोगी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर आरोपितो की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पर पेश होकर दी रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया की आरोपित रासासिंह और इसका साथी पिछले एक माह से गलत नियत से उसका पीछा कर रहे थे. करीब 20 दिन पहले टीका लगवाने के लिए जब वह अस्पताल गई थी, 

तब अस्पताल बंद होने के कारण दोपहर 1 बजे अस्पताल से घर आ रही थी. तभी नाड़ी के पास पहुंचते ही सामने से दोनो बाइक पर आए. मुझे जबरन डरा धमकाकर बाइक पर बिठाकर माताजी के मंदिर के पीछे झाड़ियों में ले गए.

 वहां पर जाते समय रासासिंह का साथी बाइक चला रहा था. सूनसान झाड़ियों में रासासिंह ने मेरे साथ बलात्कार किया. इसके साथी ने मोबाईल से वीडियो बनाया. वीडियो बनाकर रासासिंह रोजाना मिलने के लिए दबाव बनाने लगा. धमकी दी कि नहीं आई तो वीडियो तेरे पति को भेज दूंगा. पीड़िता ने आरोप लगाते बताया कि डर के कारण घर वालों को उसने कुछ भी नहीं बताया. 

साथ ही पीड़िता ने दी रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि गत 24 जून को शाम करीब साढ़े 5 बजे मेरी जेठानी जब ई मित्र की दूकान पर गई. तब मेरी जेठानी को आरोपित रासासिंह फोन देने लगा और कहा कि तेरी देवरानी को दे देना. इस पर मेरी जेठानी ने मना कर दिया. घर आकर मेरी जेठानी ने बड़ी जेठानी को बताया. तब मेरी दोनों जेठानियो ने रासासिंह को पकड़ा. 

इस दौरान दूसरा साथी वहां से भाग गया. इस दौरान रासासिंह ने मेरी जेठानियों और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की. जिससे हमारे चोटे आई. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि धक्का मुक्की के दौरान मेरी जेठानी ने रासा सिंह से मोबाईल छीन लिया. जो मेरी जेठानी के पास है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितो के विरुद्ध गैंग रैप करने समेत एससी एसटी एक्ट,आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज कर आरोपितो की सरगर्मी से तलाश आरंभ कर दी है.

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news