अजमेर न्यूज: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. आरपीएससी की ओर से परिणाम जारी किया गया है. बता दें कि 859 पदों के लिए इंटरव्यू हुए थे.
Trending Photos
अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का 859 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया गया है. 3 चरणों ने 2021 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमे 7.95 लाख अभ्यर्थी पंजिकृत हुए थे. जिसके बाद परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए परिणाम जारी किया गया था और अप्रैल 2022 में शारीरिक दक्षता का भी परिणाम जारी किया गया.
RAS 2021 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जल्द होगा जारी
जिसके बाद से ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू कि तिथि का इंतजार था. आयोग द्वारा 23 जनवरी 2023 से इंटरव्यू शुरू हुए जो 9 चरणों में 29 मई 2023 को पूर्ण हुए. गुरुवार को इस परीक्षा का परिणाम 1 साल 8 महीने बाद जारी किया गया. वहीं 11 अभ्यर्थियों का परिणाम उच्च न्यायलय के निर्देशों के तहत रोका गया है. आयोग ने वरीयता सूची पुलिस मुख्यालय पर भेज दी है. अब आयोग प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा RAS 2021 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जल्द जारी करेगा और RAS 2021 की परीक्षा को भी जल्द पूर्ण करेगा.
आयोग की वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर अभ्यार्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 13 से 15 सितंबर 2021 को प्रदेश के 11 जिलों में हुआ. जिसमें 802 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया. 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया था.वहीं परीक्षा के लिए आवेदन 7 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने किया. गौरतलब है कि आयोग ने 24 दिसंबर 2021 को को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया. जिसमें 3 हजार 291 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया.
यह भी पढ़ेंः
जून में जन्में लोग होते हैं बहुत लकी, जानिए कैसी होती है Personality