World human milk donation day: स्टूडेंट्स ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, कविता और नाटक से दिया ये संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1189760

World human milk donation day: स्टूडेंट्स ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, कविता और नाटक से दिया ये संदेश

अजमेर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की आंचल मदर मिल्क बैंक में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन-डे मनाया गया. इस दौरान मदर आंचल मिल्क बैंक की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ शहर में ह्यूमन मिल्क डोनेशन को लेकर जागरूकता के लिये नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से एक रैली निकाली गई.

 राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की आंचल मदर मिल्क बैंक में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन-डे मनाया गया.

ब्यावरः अजमेर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की आंचल मदर मिल्क बैंक में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन-डे मनाया गया. इस दौरान मदर आंचल मिल्क बैंक की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ शहर में ह्यूमन मिल्क डोनेशन को लेकर जागरूकता के लिये नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से एक रैली निकाली गई. मदर आंचल मिल्क बैंक के यहां से शुरू हुई रैली को एमसीएच विंग प्रभारी डॉ. एमएस चांदावत और नर्सिंग अधीक्षक एमसीएच विंग हनुमान नामा ने रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आंचर मदर मिल्क बैंक के यहां से शुरू हुई रैली शनि मंदिर, कंचन पेट्रोल पंप, मिशन ग्राउंड, नगर परिषद मार्ग, भगत चौराहा से छावनी होते हुए मिल्क बैंक आकर संपन्न हुई.

 रैली में शामिल छात्राएं ह्यूमन मिल्क डोनेशन को लेकर जागरूकता के लिये नारे लगाते हुए चल रहीं थी. रैली के आंचल मदर मिल्क बैंक पहुंचने के बाद नर्सिंग स्टूडेन्टस के लिए पोस्टर, स्लोगन, भाषण, कविता और नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संखया में नर्सिंग स्टूडेन्टस ने शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एमएस चांदावत और डॉ. विद्या सक्सेना ने भगवान गणपति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान यशोदाओं नाटिका के द्वारा अपने विचार रखे. इस मौके पर मिल्क डोनर माताओं और भामाशाह महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सममानित किया गया.

 साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आशाओं, नर्सिंग स्टूडेंट्स और यशोदाओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चादावत ने उपस्थित सभी स्टूडेन्ट्स से अपने कार्य के लिये विभिन्न क्षेत्रों में जाने के दौरान बच्चों को मां का दूध पिलाने और माताओं को दूध दान करने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया.

यह भी पढ़ें- ब्रांडेड शराब की बोतल, सिगरेट समेत इतने की नगदी कर दी पार, ये चोर हैं या नशेड़ी?
 डॉ. विद्या सक्सेना ने कहा कि मां का दूध अम्मूल्य होता है और बच्चों के लिए अमृत होता है. उन्होंने कहा कि किसी कारणवश बच्चें को मां का दूध नहीं मिलने की स्थिति में बच्चें को अन्य माताओं द्वारा दान किया दूध उपलब्ध करवाया जाता है. अत: इस के लिये धात्री माताओं को दूध दान के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया. मदर मिल्क मैनेजर नितेशा भाटी ने बताया कि आंचल मदर मिल्क बैंक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की कई माताएं आती हैं, जो अपनी स्वेच्छा से दुग्ध दान करती हैं. भाटी ने उन सभी माताओं का आभार जताया. कार्यक्रम में नर्सिंग ट्यूटर राकेश शर्मा, रेखा देवी, हनुमान नामा, नितेशा भाटी, सुदर्शना, मंजू गुप्ता, सीमा ग्वाला, पार्वती, रजनी बाकोलिया, दिनेश मरमट, भामाशाह सुमित्रा देवी, सुमन, गुडिया, सावित्री, सीता तथा रेखा देवी आदि का सममान किया गया। अंत में सुदर्शना सिस्टर ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Report-Dilip Chouhan

Trending news